UP News: ‘कांवड़ियों को खतरा…’, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने CM योगी को लिखा पत्र, की ये मांग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है. यूपी में बड़ी संख्या में लोग कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने कांवड़ियों पर संभावित खतरे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है. पत्र में उन्‍होंने मांग की है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरती जाए.

कांग्रेस सांसद ने दुर्घटनाओं की ओर दिलाया ध्यान  

कार्ति चिदंबरम ने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को लिखे पत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान हाईटेंशन बिजली के तारों और बड़े आकार के म्यूजिक सिस्टम के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया है. कांग्रेस सांसद ने कहा है कि बिजली के बुनियादी ढांचे का रखरखाव सही से नहीं होने, तार के ज्यादा नीचे लटके होने ऐसी घटनाएं होती हैं.

सीएम योगी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि सोमवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. इसलिए दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने जरूरी हैं. पत्र में सांसद ने पिछले कुछ सालों में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई घटनाओं के लेकर सुरक्षा मुद्दों को उठाया. कार्ति चिदंबरम ने कहा, कांवड़ यात्रा में हाई-टेंशन बिजली के तारों और बड़े आकार के म्यूजिक सिस्टम से जुड़ी दुखद दुर्घटनाएं देखी गईं.

यह भी पढ़े: हापुड़ में हादसा: टैंकर-ट्राला में टक्कर के बाद टैंकर में लगी आग, चालक-क्लीनर गंभीर

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This