Lok Sabha Election 2024: पंचायतीराज मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के परसौनी इंटर कालेज परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कुशीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के पक्ष में आमजन से समर्थन मांगते हुए कहा, तीन वर्षों में लोगों की छतों पर सरकार पावर हाऊस (सोलर प्लांट) लगाएगी. उसके बाद किसी को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा. सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव की लुटिया इस बार डूबने वाली है.
भाजपा सरकार की पहचान है विकास- ओमप्रकाश राजभर
उनकी ओर से फैलाए जा रहे झूठ के भ्रमजाल में जनता फंसने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास भाजपा सरकार की पहचान है. केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद आपको बिजली बिल जमा करने के लिए परेशान नहीं होना होगा. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई योजना लाए हैं. आपके मकान की छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकार 75 प्रतिशत अनुदान देगी. बसपा, सपा व कांग्रेस यह नहीं कर पाएंगे. कुशीनगर ही नहीं, यूपी की 80 सीटों पर हमें जीत हासिल होगी.
उन्होंने आगे कहा कि महिला उत्थान का कार्य हमेशा भाजपा ने किया है. राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. 100 में 33 महिलाएं आपके बीच की जनप्रतिनिधि चुनी जाएंगी. तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी हैः केंद्र में सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों को पांच लाख रुपये तक सालाना नि:शुल्क उपचार की योजना को मंजूरी दी जाएगी. सपा, कांग्रेस व बसपा की सरकारों में हम लोगों का हक लूटा गया है.
यह भी पढ़े:
- Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले- जो सरकार मां-बेटी की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने…
- Lok Sabha Election 2024: केशव मौर्य ने ओबीसी आरक्षण को लेकर इंडी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने ओबीसी के साथ किया छल
- Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- “छह जून को विदेश में वैकेशन पर निकल जाएंगे दोनों शहजादे”