कानपुर: राहुल गांधी पर तंज कसते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं हैं. वे छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर इटली चले जाते हैं. उन्हें यहां रहकर देश के लोगों के साथ काम करना चाहिए. इटली को अब तो छोड़ दें राहुल गांधी. यह बातें ब्रजेश पाठक ने कानपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में जब-जब काम करेगी तो बीजेपी आसानी से काम कर सकेगी, क्योंकि राहुल गांधी का कोई विजन ही नहीं है. राहुल गांधी कभी जमीन पर बैठ जाते हैं, कभी दाढ़ी बढ़ा लेते हैं, कभी सर्दियों में टी शर्ट पहन लेते हैं, उनको वेस्टर्न कल्चर पता है. कभी छुट्टियां मनाने नानी घर इटली चले जाते हैं. अरे भाई देश के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है. इटली को अब तो छोड़ दो भाई.
भारत के लोग अब इकट्ठा हो गए हैं
ब्रजेश पाठक ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने इस देश को खूब चूसा है. भारत के लोग अब इकट्ठा हो गए हैं. जाति-धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर महाकुंभ में सनातन नजारा दुनिया ने देखा है. 66 करोड़ लोग एक साथ त्रिवेणी के संगम पर इकट्ठा हुए. तब भी तरह-तरह की बातें करते हैं.
सरकार की उपलब्धियों से अखिलेश यादव परेशान हैं
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी और मोदी जी सनातन को चरम पर ले जा रहे हैं, इसलिए विपक्ष को मन में और पेट में पीड़ा हो रही है. सरकार की उपलब्धियों से अखिलेश यादव परेशान हैं. उनके पेट में पीड़ा है कि उन्हें कैसे सत्ता मिल जाए. तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. सपा को अगर कभी सत्ता में देखोगे तो उनकी पार्टी में है कौन- भाई, भौजाई, भतीजे और चाचा और कोई उनकी पार्टी में है ही नहीं.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हद पार कर दी. सनातन की संस्कृति को झुठलाने का काम किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता राणा सांगा का अपमान कर रहे है. वीरों का अपमान हो रहा है, उन्होंने ठेका ले रखा है.