Dr Rajeshwar Singh Speech: उत्तर प्रदेश के सरोजनीनगर से BJP के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वकीलों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के भावी वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी की सफलता और उपलब्धियां तब और भी बढ़ जाती हैं जब वह समाज के लिए कोई बड़ा उद्देश्य पूरा करता है. निस्वार्थ भाव से सेवा करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से निस्वार्थ सेवा करने से मन को जो संतुष्टि मिलती है, वह किसी अन्य कार्य से नहीं मिलती.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि जब हम अपने निस्वार्थ कार्यों से समाज और राष्ट्र को कुछ देते हैं तो वह कुछ काम आता है. यदि आप अपने कार्यों से समाज में कोई बदलाव लाते हैं या किसी गरीब के जीवन में खुशी लाते हैं तो दयालुता और विनम्रता का यह कार्य एक ऐसा गुण है जिसे हर युवा को अपनाना चाहिए.
One's success and achievements become even greater when they serve a bigger purpose for the society. @RajeshwarS73 ji addressing future lawyers of India, shares a beautiful message on selfless service and the satisfaction it brings when we give more to the society and nation… pic.twitter.com/yb6Ep5dFIt
— Rajeshwar For YOUTH (@RSForYouth) April 17, 2024
अपने संबोधन के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने कानून की शिक्षा पर भी काफी जोर दिया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूलों में कानून की शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए और हर युवा को कानून, अधिकार और कर्तव्यों की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए और ऐसा होने से देश को सबसे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि हमारी नई पीढ़ी कानून और अधिकार सीखेगी. अपने कर्तव्यों से अवगत रहेंगे तो देश का विकास भी उसी के अनुरूप होगा.