Lok Sabha Election 2024: “इंडी गठबंधन का सूफड़ा साफ”, प्रयागराज में बोले अमित शाह- “पीओके हमारा है हमारा रहेगा और…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: अब तक चार चरण का चुनाव हो चुका है. आपको चार चरण का परिणाम जानना है क्या? चार चरण में INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है और पूर्ण बहुमत प्राप्त करके तेज गति से 400 की ओर आगे बढ़ने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा कर रही है. ये बाते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. बता दें, गृह मंत्री अमित शाह दोपहर में करीब 12 बजे प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहंचे. वहां से वह हेलीकाप्टर से मेजा के पांती गांव में रैली स्थल पर गए. इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में उन्‍होंने सभा को संबोधित किया.

पीओके हमारा है हमारा रहेगा

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने एक बार फिर पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने की बात दोहराई. उन्होंने कहा, पीओके हमारा है हमारा रहेगा और हम इसको लेकर रहेंगे. राहुल बाबा आपने 70 साल तक 370 को बचाकर रखा. प्रयागराज वालों आपने यहां से मोदी जी को चुनकर भेजा 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा, राहुल बाबा कहते हैं धारा 370 हटाओगे कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी. मैं कहता हूं खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकर चलाने की हिम्मत नहीं है. मोदी जी ने देश को आतंकवाद से मुक्त करने का काम किया है. मोदी जी का शासन आया उरी और पुलवामा में हमला किया. 10 ही दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया.

चार चरण में इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ

अमित शाह ने आगे कहा कि चार चरण में इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है. मोदी जी नेतृत्व में पूर्ण बहुमत पार करके तेज गति से 400 पार की ओर बढ़ने का काम बीजेपी करेगी. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ हैं भारत को संसार का तीसरे नंबर का अर्थ तंत्र बनाना. तीन लाख गांवों में डेरियों की व्यवस्था करना और भारत को सुरक्षित बनाना. उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है, इसलिए उसे सम्मान दो. फारुख अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर कहते हैं पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करो. मैं कहता हूं पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है, हम उसे लेकर रहेंगे.

यह भी पढ़े: “शीत युद्ध मानसिकता… ” बोले वांग वनपिन- यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए कुछ व्यावहारिक काम करे अमेरिका

More Articles Like This

Exit mobile version