Lok Sabha Election 2024: देश में इन दिनों लोकसभा चुनावी मौसम चल रहा है. अब तक पांच चरणों का मतदान हो चुका हैं. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया हैं. विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ झारखंड पहुंचे, वहां उन्होंने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में रोड शो किया.
झारखंडवासियों के बीच पहुंचकर बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ गठबंधन पर प्रचार किया. बीजेपी विधायक ने अपने भाषण की शुरूआत शिव और शक्ति की दिव्य भूमि, देवघर की पावन धरा को प्रणाम करते हुए की. उन्होंने कहा, आज मैं गोड्डा की महान जनता को सादर नमन करता हूं. मैं आज कर्तव्यनिष्ठ जनसेवक निशिकांत दुबे के समर्थन में संदेश देने आया हूं. दुबे की प्रशंसा करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “एक आदर्श सांसद के रूप में आप गोड्डा के प्रत्येक नागरिक के सुख-दुख के साथी हैं, राष्ट्रहित के प्रत्येक विषय पर भी सजग हैं, मुखर हैं.”
शिव और शक्ति की दिव्य भूमि,
देवघर की पावन धरा को प्रणाम,
गोड्डा की महान जनता का सादर नमन!कर्तव्यनिष्ठ जनसेवक, अजेय योद्धा बड़े भाई @nishikant_dubey जी के समर्थन में आज पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश श्री @chouhanShivraj जी के साथ गोड्डा की जनता के बीच हूं!
एक आदर्श सांसद के रूप… pic.twitter.com/jGoaDI9nbF
— Rajeshwar Singh (Modi Ka Parivar) (@RajeshwarS73) May 22, 2024
भाजपा विधायक ने की निशिकांत दुबे की तारीफ
भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) की तारीफ करते हुए कहा, “आपने एक कर्मठ और संघर्षशील जन-प्रतिनिधि के रूप में देवघर में एम्स, हवाई अड्डा स्वीकृत करवाया. गोड्डा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, नैनो यूरिया प्लांट, अडानी पावर प्लांट और सीमेंट फैक्ट्री स्थापित कराने के आपके प्रयास प्रशंसनीय हैं. आपने गोड्डा के मतदाताओें के प्रत्येक वोट के कर्ज को ब्याज सहित लौटाया, हर मंत्री, हर अधिकारी से केवल एक ही मांग की वो है, गोड्डा का विकास.”
‘तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाली विचाराधारा के खिलाफ ये चुनाव’
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि “ये चुनाव आस्था के सम्मान एवं संस्कृति का संरक्षण करने वाली विचाराधारा तथा राम को काल्पनिक कहने वाली, नवरात्रि व श्रावण मास की पवित्रता पर कुठाराघात करने वाली, सनातन को जड़ से उखाड़ने की बात करने वाली विचाराधारा के बीच है. ये चुनाव आतंकवाद, नक्सलवाद को संरक्षण देने वाली, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाली विचाराधारा को उखाड़ फेंकने के लिए युद्ध है.”
’80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन की योजना जारी रहे…’
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “ये चुनाव 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन जारी रखने, 3 करोड़ परिवारों के लिए पीएम आवास बनवाने, किसान सम्मान निधि जारी रखने, हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान योजना का लाभ देने के संकल्पों पर जनस्वीकृति की मुहर है. ये चुनाव विरासत और विकास के लिए, देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए, देश की उन्नति, आर्थिक प्रगति के लिए, मजबूत आंतरिक एवं वाह्य सुरक्षा के लिए, युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए, विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों पर जनस्वीकृति की मुहर है.”
उन्होंने कहा, “ये चुनाव वक्फ बोर्ड हटाने, CAA-NRC लागू करने, 5 करोड़ से अधिक घुसपैठियों को देश से निकालने, UCC लागू करने, लव जिहाद खत्म करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के संकल्पों पर जनस्वीकृति की मुहर है. आज गोड्डा की जनता की आँखों में निशिकांत जी के लिए जो अखंड विश्वास देख रहा हूँ, वो ऐतिहासिक विजय का प्रमाण है!” श्रीसिंह ने आगे कहा, “गोड्डा की महान जनता के संकल्प का सामर्थ्य चौथी बार की अभूतपूर्व विजय में परिवर्तित होने जा रहा है, महादेव के परम भक्त को पुनः देवभूमि देवघर का प्रतिनिधित्व देने जा रहा है!”
ये भी पढ़े:
- Lok Sabha Election 2024: जौनपुर में बोले सीएम योगी- “सपा-कांग्रेस का गठबंधन देश के लिए अहितकारी और…”
- Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का इंडी गठबंधन पर हमला, बोले- “देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतिक्षा कर रहा था. लेकिन…”
- Yogi Adityanath in Odisha: कल ओडिशा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, चुनावी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित