Lok Sabha Election 2024: यह भूमि महान संत देवरहा बाबा की भूमि है. देवरहा बाबा ने ही सालों पहले कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता. आज राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले व राम भक्तों के बीच है. उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवरिया के चीनी मिल मैदान में बीजेपी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
पाक का कश्मीर हमारा है और हम लेके रहेंगे
श्रीशाह ने कहा, आप राम मंदिर बनाने वाले मोदी के साथ रहेंगे या फिर कांग्रेस व सपा के साथ रहेंगे. कमल के निशान पर बटन दबाएंगे तो सीधे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. यह पाक कश्मीर मेरा है. कांग्रेस देश को डरा रही कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. हम भाजपा के एटम से नहीं डरते हैं. उन्होंने आगे कहा, पाक का कश्मीर हमारा है और हम लेके रहेंगे. आपकी एक वोट की ताकत देखिए कि मोदी जी ने आतंकवाद से मुक्त करा दिया. पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ, भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा है. मोदी जी 305 सीट 5वें चरण में ही पार कर चुके हैं.
चुनाव हारने के बाद राहुल बाबा बैंकाक व थाइलैंड चले जाएंगे
6वां व 7वां चरण मोदी को 400 पार करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव हारने के बाद राहुल बाबा बैंकाक व थाइलैंड चले जाएंगे. एक वर्ष में तीन बार राहुल बाबा छुट्टी पर जाते हैं. भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सपा व कांग्रेस हैं. एक तरफ नरेन्द्र मोदी हैं, जिन पर एक रुपये का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. इन दोनों के बीच में आपको चुनाव करना है. कांग्रेस झूठ के आरोप पर राजनीति करती है. अमित शाह ने कहा, वह कहती है कि आरक्षण भाजपा खत्म कर देगी. दस वर्ष से भाजपा की सरकार है, कोई आरक्षण खत्म नहीं किया गया.
देवरिया को कहा जाता था चीनी का कटोरा
देवरिया चीनी का कटोरा कहा जाता था, सपा व बसपा की सरकार में चीनी मिल बंद कर दी गई. हर जिले में एक-एक बड़ी चीनी मिलें चालू की जाएंगी. एथेनाल को बढ़ावा देकर किसानों का भला किया गया है. डा.रमापति राम त्रिपाठी ने संघर्ष कर बाइपास का निर्माण के लिए बजट पास कराया. महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज बनवाया. पुल बनवाया गया. 61 करोड़ से देवरिया सदर स्टेशन बन रहा है. सोलर प्लांट लगाया गया. सुरौली थाने का निर्माण कराया गया. 2 लाख उज्जवला कनेक्शन दिए. 5 लाख 14 हजार शौचालय बनवाया गया. किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई. 7 लाख गरीबों को फ्री राशन दिया गया.
यह भी पढ़े: Azam Khan: डूंगरपुर के चौथे मामले में आजम खां और बरकत अली दोषी करार, कुछ देर में कोर्ट सुनाएगी सजा