Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का इंडी गठबंधन पर हमला, बोले- “देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतिक्षा कर रहा था. लेकिन…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: दोनों शहजादे (अखिलेश और राहुल) मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं कि यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे. अब दिन में सपने देखने का क्या मतलब होता है. 4 जून को ये जनता ही इन्हें नींद से जगा देगी. तब ये ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे. ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बस्‍ती जिले के पालीटेक्निक परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्‍होंने क‍हा कि इंडी गठबंधन की पार्टियों ने तुष्टीकरण की हदें पार कर दीं. देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतिक्षा कर रहा था. लेकिन, ये इंडी वालों को राम मंदिर और प्रभु श्री राम से पेरशानी है. सपा के एक बड़े नेता कहते हैं, राम मंदिर बेकार है.

सपा खुलेआम कहती है, राम मंदिर जाने वाले राम भक्त पाखंडी हैं

उन्‍होंने आगे कहा, सपा खुलेआम कहती है, राम मंदिर जाने वाले राम भक्त पाखंडी हैं. दूसरे एक इंडी नेता ने कहा था कि राम मंदिर अपवित्र है. इंडी गठबंधन वाले लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं. कांग्रेस के सहजादे तो राम मंदिर का फैसला पलटना चाहते हैं. ये इंडी गठबंधन वाले मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं, फिर से रामलला को टेंट में भेजना चाह रहे हैं. आप सभी को अपने वोट से इन्हें करारी चोट करनी है. इस समय कांग्रेस और सपा को अचानक संविधान की याद आ गई. इसी कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया था. संविधान खत्म करने की भरपूर कोशिश की थी. पार्टी खुद का संविधान नहीं मानती है. पीएम मोदी ने कहा, साथियों देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं. इन चरणों ने तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है.

आपका वोट बर्बाद हो जाए यह कोई मतदाता नहीं चाहेगा

इसके लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए इंडिया गठबंधन निराशा के गर्त में डूबा है कि अब उनको यह भी याद नहीं रहता कि वे दो दिन पहले क्या बोले थे और आज क्या बोल रहे हैं. पीएम ने आगे कहा, आप समझदार लोग हैं इसलिए अपनी शक्ति व्यर्थ नहीं जाने देंगे. आप सोचिए कि कांग्रेस को पड़ने वाला वोट किसी काम का नहीं है. निरर्थक है. आपका वोट बर्बाद हो जाए यह कोई मतदाता नहीं चाहेगा. इसलिए आपका वोट उसे पड़ना चाहिए, जिसकी सरकार आप बनने देना चाहते हैं. आप खुद सच्चे दिल से बताओ कि इस चुनाव के बाद किसकी सरकार बनेगी? तो वोट बर्बाद होने देना चाहिए क्या? कभी भी पुण्य कार्य मिलता हो तो गंवाना चाहिए क्या?
अगर आप वोट नहीं डालेंगे तो आपको पुण्य मिलेगा क्या? अगर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाना मिलता है, तो उसका पुण्य मिलने वाला है? वोट देने वाले को वह पुण्य जरूर मिलने वाला है.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: बस्ती में बोले पीएम मोदी- “आपने मुझपर भरोसा किया, हम उसे नहीं तोड़ेंगे…”

More Articles Like This

Exit mobile version