Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में पांच चरण के मतदान हो चुके हैं. आज शनिवार को छठे चरण में 7 राज्यों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी के 2000 गणमान्य लोगों को पत्र भेजकर भाजपा को समर्थन देने और 1 जून को मतदान करने की अपील की है.
क्या लिखा है पत्र में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा है, ‘भारतीय लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है. काशी में 1 जून को मतदान होना है. काशी में आप सबके आत्मीय प्यार ने मुझे बनारसी बना दिया. मैं केवल सांसद ही नहीं, स्वयं को काशी के बेटे के रूप में पाता हूं. निवेदन है कि भाजपा के पक्ष में वोट दें. आपके एक वोट की ताकत से आज देश के भविष्य का निर्माण हो रहा है. काशी के बारे में मुझसे अधिक आपको पता है.’ ‘
इन 10 वर्षों में काशी के विकास को लेकर हमने जो संकल्प लिए थे, एक-एक कर पूरे हो रहे हैं. बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से कुछ कर पाया, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. 2024 का चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने खत के आखिर में अपील करते हुए लिखा, आपके मत एवं समर्थन से ही विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होगा. परिवार के प्रत्येक सदस्यों एवं को मतदान स्थल तक लाने में सक्रिय योगदान करें.’