Lok Sabha Election 2024: आज यानी (13 मई) को सुबह 7 बजे से ही उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर मजदान जारी है. इस दौरान कानपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा साथ ही मतदाताओं को प्रेरणा भी दी. दरअसल, वर्षों से आरएसएस का कार्य कर रहे 59 वर्षिय बनारसी लाल मिश्र अपने घर से सुबह 6 बजे वोटिंग के लिए साइकिल से निकले. मतदान केंद्र पर वोटिंग 7 बजे से शुरू होनी थी. परंतु वे मतदान शुरू होने से पहले ही वहां पहुंच गए और अपने मताधिकार का इंतजार करने लगे. बता दें कि बनारसी लाल मिश्र अकबरपुर लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत वोटर (मतदाता) हैं.
पहले मतदान फिर अंतिम संस्कार में जाने का फैसला
बनारसी लाल मिश्र रामकृष्ण नगर स्थित आरके मिशन स्कूल के गेट पर पहुंचे ही थे कि उनके चचेरे भाई श्री निवास ने उन्हें उनके सगे बड़े भाई करुणा शंकर मिश्र के अचानक देहांत की सूचना दी. आमतौर पर लोग इस प्रकार की सूचना पाकर जरूरी काम भी छोड़कर उल्टे पांव लौट आते हैं, लेकिन बनारसी लाल ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाएगा. एक श्रेष्ठ नागरिक एवं जागरुक मतदाता का परिचय देते हुए बनारसी लाल अपने भाई के निधन की खबर पाकर पहले फफक पड़े. लेकिन, मतदाता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए मतदान केंद्र के भीतर चले गए. सजग मतदाता के तौर पर बनारसी लाल मिश्र ने पहले मतदान किया और फिर अपने बड़े भाई के अंतिम संस्कार के लिए गए. उनके इस फैसले को हर कोई तारीफ कर रहा है.
मिल चुका है ‘प्रथम मतदाता’ प्रमाणपत्र
बनारसी लाल मिश्र ने बताया कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पुरस्कार भी मिल चुका है. उस समय उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया था. इसलिए उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारिओं ने ‘प्रथम मतदाता’ का प्रमाणपत्र दिया गया.