Ayodhya News: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (05 मई) को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में पूरे जोर शोर के साथ तैयारी चल रही है. पीएम के दौरे को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि पीएम मोदन आज शाम करीब 7 बजे राम मंदिर में रामलला का दर्शन करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो होगा.
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर रामनगरी में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर अयोध्या के संतों में भी उत्साह है. संत समाज ने रामलला की तरफ से पीएम को आशीर्वाद देते हुए मांग की है कि वह तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हों और शपथ ग्रहण के बाद एक बार फिर आकर रामलला का दर्शन पूजन करें.
“पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि….”
पीएम मोदी के अयोध्य दौरे से पहले अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे और रोड शो पर इकबाल अंसारी कहते हैं, ”पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है. पीएम के कार्यकाल के पिछले 10 साल बहुत अच्छे रहे हैं और हम उनके आगमन से बहुत खुश हैं और” हम चाहते हैं कि वह दोबारा प्रधानमंत्री बनें…”
Uttar Pradesh: On PM Modi's visit and roadshow in Ayodhya, Iqbal Ansari says, "PM Modi is fortunate that his elections are starting from Ram's city. The last 10 years of PM's tenure have been very good and we are very happy with his arrival and we want him to become the Prime… pic.twitter.com/g92dztZ5yr
— IANS (@ians_india) May 5, 2024
अयोध्या में 20 मई को मतदान
बता दें, फैजाबाद के अयोध्या में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है. पीएम मोदी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे. साल 2014 और 2019 में लल्लू सिंह ने लगातार दो बार जीत हासिल की थी. भाजपा ने लगातार तीसरी बार उन्हें यहां से मैदान में उतारा है.