महाराष्ट्र में आपस में बांटने वाली मुगलिया विचारधारा के खिलाफ एकजुट होकर परिवारवादी ताकतों को परास्त करना है : डॉ दिनेश शर्मा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने लोकसभा क्षेत्र के सुपर वॉरियर्स के भाजपा कार्यकर्ताओ को उत्साहित करते हुए कहा महाराष्ट्र में आपस में बांटने वाली मुगलिया विचारधारा के खिलाफ एकजुट होकर मित्र पक्ष के साथ इंडी गठबंधन को पराजित करना है। उनका कहना था कि मुगल भले चले गए हैं किंतु उनकी बांटने वाली विचारधारा का एनसीपी , कांग्रेस एवं उद्धव की सेना के साथ  गठबंधन बना हुआ है। साउथ सेन्ट्रल मुम्बई लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  विरोधी दल भ्रष्टाचार के पोषक हैं परिवारवाद ही उनका धर्म है जब कि मोदी भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं तथा उनका पूरा देश ही परिवार है।विरोधी दल लड़ने  का काम करते हैं जब कि भाजपा जोड़ने का काम करती है।
डा. शर्मा ने कहा किभाजपा ने अपनी विचारधारा में परिवर्तन नही किया इसलिए वह लगातार ऊपर उठती जा रही है किंतु उद्धव ने जैसे ही पूज्य बालासाहेब ठाकरे जी की हिंदुत्व और सनातनी विचारधारा का परित्याग किया तो कार्यकर्ता ने उनका साथ छोड़ दिया। अपने अहंकार के कारण ही उद्धव सत्ता से हटाए गए । इस चुनाव में शिवसेना शिंदे गुट, अजीत पवार की एनसीपी, आरपीआई के साथ पूरी महायुति को तालमेल बैठाकर कांग्रेस,उद्धव गुट की शिवसेना, एनसीपी शरद पवार गुट के लोगों  को चुनाव में परास्त करना है ।वास्तव में विरोधी दल अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है तथा इस चुनाव में जनता महायुति को विजयी बनाकर उनके राजनीतिक अस्तित्व को ही समाप्त कर देगी। इसके लिए सुपरवारियर को अपने मित्र पक्ष के साथ आपस में तालमेल बनाना है। आज प्रथम चरण के मतदान में महाराष्ट्र की पांचो सीटों सहित पूरे भारत में मतदान का जरूर ध्यान मतदाताओं का भाजपा और उनके सहयोगियों के प्रति दिखा है उसे विपक्ष में बौखलाहट है वह जल्दी एवीएम -एवीएम का पाठ शुरू करने वाले हैं
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सुपर वारियर की संज्ञा दी और कहा कि जिस प्रकार मुगलों के शासन के खिलाफ उनका नायक सुपरवारियर मराठा होता था उसी प्रकार इस चुनाव में आपस में बांटने वाली परिवारवादी विचारधारा के विरुद्ध भाजपा के सुपरवारियर को काम करना है।उन्होंने कहा कि यह मात्र लोकसभा का चुनाव नही है बल्कि यह विधानसभा, नगरपालिका, नगर पंचायत, मेयर , नगर सेवक आदि के चुनाव की तैयारी है। यदि हर बार एनडीए को जितना है तो अभी से जमीनी स्तर से उसी दिशा में प्रयास करना है।महाराष्ट्र में भाजपा के साथ शिव सेना का शिंदे गुट, अजित पवार गुट आरपीआई तथा अन्य कई दाल समर्थन में आगे आए हैं यहा पर भाजपा सभी दलों के साथ एक अच्छा प्रशासन दे रही है।उनका कहना था कि इन इन दलों के साथ  तालमेल बनाकर एनडीए को 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करना  है। और इनके साथ मिलकर चुनाव लड़ने से ही महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उनका कहना था कि वास्तव में यह चुनाव मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता लड़ रही है।
सांसद शर्मा ने कहा कि सत्कर्म करनेवाले भाजपा कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र में अपना विजयलक्ष्य के साथ जातिवाद,सम्प्रदायवाद और अहंकार की विरोधी दलों की विचारधारा को समाप्त करना है।उनका कहना था कि राजनीति में सत्ता बदलने पर नए लोगों को दल में शामिल होना कोई नई बात नही है किंतु सबसे प्रमुख कार्य अपने अपने पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए उन्हें चुनाव में जिम्मेदारी देनी है क्योंकि जहां भी अपने मित्र पक्ष का प्रत्याशी है और उसकी जीत के लिए  चुनाव हो रहा हो तो भी भाजपा अपने सिंबल वाले प्रत्याशी की बात की मित्र पक्ष का भी कार्य करना है । उन्होंने कार्यकर्ता को पार्टी का कभी भी न समाप्त होने वाला अमूल्य धन और नेतृत्व के लिए उसे हृदय का धमनी केंद्र संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ लड़ रहे दलों के साथ मिलकर एनडीए की जीत सुनिश्चित करना है।सब को मिलकर काम करने के लिए सभी मित्र दलों को मिलाकर एक समन्वय समिति बना दी गई है इसलिए इस चुनाव में जो दल भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं उनके लिए दुगुने उत्साह से काम करना है।
सांसद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार लड़के की शादी सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जीजा और फूफा को नाराज न होने देना और नाराज होने पर उन्हें मनाना  होता है उसी प्रकार चुनाव में सुपरवारियर्स को रूठे हुए अपने विचारों के लोगों को यदि वे किसी भी कारण से नाराज हो तो मनाना है तथा किसी को नाराज नही होने  देना है। उन्होंने अंत में  ’’वीर शिवा के पहुंचे द्वार  विपक्षियों में मचा है हाहाकार’’, ’’विपक्ष में मची है हाहाकार अबकी बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार’’ जैसे नारे लगवाकर कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश का संचार कर दिया।
इस अवसर पर मुंबई महानगर के महामंत्री संजय उपाध्याय, मुंबई महानगर के भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, महायुति के उम्मीदवार शिवसेना शिंदे गुट के राहुल शेवाले, महानगर उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजेश शिरवडकर, माननीय विधायक कालीदास कोलंबकर, विधायक तमिल सेल्वम जी, महामंत्री नीरज, महामंत्री विलास अंबेडकर आदि उपस्थित रहे।
Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version