Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने लोकसभा क्षेत्र के सुपर वॉरियर्स के भाजपा कार्यकर्ताओ को उत्साहित करते हुए कहा महाराष्ट्र में आपस में बांटने वाली मुगलिया विचारधारा के खिलाफ एकजुट होकर मित्र पक्ष के साथ इंडी गठबंधन को पराजित करना है। उनका कहना था कि मुगल भले चले गए हैं किंतु उनकी बांटने वाली विचारधारा का एनसीपी , कांग्रेस एवं उद्धव की सेना के साथ गठबंधन बना हुआ है। साउथ सेन्ट्रल मुम्बई लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल भ्रष्टाचार के पोषक हैं परिवारवाद ही उनका धर्म है जब कि मोदी भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं तथा उनका पूरा देश ही परिवार है।विरोधी दल लड़ने का काम करते हैं जब कि भाजपा जोड़ने का काम करती है।
