हिंदू प्रेमी ने मुस्लिम प्रेमिका को पाने के लिए हाई कोर्ट में लगाई गुहार, पत्नी की सुरक्षा में मांगी पुलिस

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Love Crime: रविकांत शर्मा/एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में गैर समुदाय के प्रेमी और प्रेमिका के बीच प्रेम विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक हिंदू लड़का और मुस्लिम लड़की एक दूसरे के प्यार में इस कदर मशगूल हो गए कि परिजनों के लाख विरोध के बाद भी शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला करते हुए सात फेरे ले लिए.

प्रेमी का आरोप है कि प्रेमिका के घर वाले इस शादी से नाखुश थे. इसी बहाने से प्रेमिका के परिजनों ने समझा बुझा कर घर बुला लिया और बंधक बनाकर रखने लगे. पत्नी को पाने के लिए पति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, शहर के मोहल्ला भगीपुर निवासी अमर लोधी ने बुधवार को एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा को एक प्रार्थना पत्र दिया, इसमें कहा कि शहर की ही एक गैर समुदाय की युवती से वर्षों से प्रेम प्रसंग था, बाद में युवती ने अपना मतांतरण करा लिया और अवंतिका बनकर हिंदू रीति रिवाज व मंत्रोच्चारण के साथ शादी विधिवत रूप से कर ली.

इसके बाद मेरे साथ रहने लगी, लेकिन इस शादी से पत्नी के परिवार जन नाराज चल रहे थे. किसी तरह से बहाने से पत्नी को अपने घर बुला लिया, इसके बाद से ही बंधक बनाकर रखा गया है. जबकि पत्नी के परिवारीजनों द्वारा कई बार झूठे मुकदमा में फंसाने की साजिश रची जा चुकी है.

पत्नी को पाने का लगातार प्रयास कर रहा है परिवार
परामर्श केंद्र और न्यायिक समझौता केंद्र पर 7-7 तारीखें लग चुकी हैं, लेकिन पत्नी को नहीं आने दिया है. पति ने बताया कि पत्नी को पाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है, यहां पर 11 दिसंबर को पत्नी तलब की गई है. लेकिन इस बात की जानकारी पत्नी के परिवारीजन को हो गई है. आशंकाएं जताई गई है कि तारीख से पहले ही ऑनर किलिंग जैसी वारदात कर पत्नी को रोकने का प्रयास किया जा सकता है. पुलिस से गुहार लगाई गई है कि पत्नी को पुलिस सुरक्षा में लिया जाए, ताकि हाईकोर्ट में पत्नी पेश हो सके.

जानिए क्या बोले एएसपी
वहीं, इस पूरे मामले पर एएसपी ने बताया कि शिकायत मिली है, महिला को निर्धारित तिथि पर हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा. ऑनर किलिंग जैसी आशंकाएं जताई गई हैं लेकिन महिला अपने परिजन के साथ रहती आ रही है, ऐसा कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

More Articles Like This

Exit mobile version