UP News: महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष अपनी चुनावी राजनीति के पराजय के अंतिम दौर में है। तथा ये चुनाव उसके लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है, पर उसका असफल होना तय है। शरद पवार जैसे नेता के लिए तो यह सबसे बुरी हार का चुनाव है, जबकि उद्धव ठाकरे का राजनीति में सबकुछ समाप्तप्राय चुका है। उनकी पार्टी के सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता तक उनका साथ छोड़ गए हैं। अब वो पार्टी गुजरे जमाने की बात होने जा रही है। कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा दिखावे से बचना होगा और संपर्क की नींव मजबूत रखनी होगी। इस बार का चुनाव जनता लड़ रही है, पर कार्यकर्ताओं को उन क्षेत्रों में भी जाना होगा, जहां भाजपा का वोटर नहीं रहा है। इसमें अल्पसंख्यक क्षेत्र भी शामिल हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों के लोगों को केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला है। ये मोदी सरकार एवं भाजपा के साथ जुड़ने के लिए तैयार बैठे हैं , जरूरत उनसे संपर्क करने मात्र की है। महाराष्ट्र में वातावरण पूरी तरह से मोदीमय हो चुका है। मोदी सरकार के सभी कार्यों का उल्लेख बार-बार किया जाना चाहिए।
