Lucknow News: CCSI एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी दर्शन सिंह और ग्रीन गैस के मैनेजिंग डायरेक्टर ने पीएनजी टेपींग पॉइंट का किया उद्घाटन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow News: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल (सीसीएसआई) एयरपोर्ट, लखनऊ, जिसका प्रबंधन अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है, जो वैश्विक रूप से विविधीकृत अदानी समूह की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है, ने आज टर्मिनल 3 (टी3) पर पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) टैपिंग पॉइंट के उद्घाटन की घोषणा की. ग्रीन गैस लिमिटेड (जीजीएल), गेल (इंडिया) लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम, एयरपोर्ट को एक समर्पित पाइपलाइन के माध्यम से पीएनजी की आपूर्ति करेगा, जिसे फिर टी-3 पर एफएंडबी आउटलेट्स में वितरित किया जाएगा.

यह पहल CCSI एयरपोर्ट की संधारणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे T3 उत्तर प्रदेश में खाना पकाने के लिए PNG का उपयोग करने वाला पहला एयरपोर्ट टर्मिनल बन गया है. PNG में बदलाव एयरपोर्ट के अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और हरित ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण को दर्शाता है. PNG को अपनाकर, CCSI एयरपोर्ट न केवल अपनी परिचालन दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि क्षेत्र के अन्य एयरपोर्ट के लिए अपने संधारणीय प्रयासों में इसका अनुसरण करने के लिए एक मिसाल भी स्थापित करता है.

टैपिंग पॉइंट का उद्घाटन CCSI एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी दर्शन सिंह और ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गिरिजा शंकर ने एयरपोर्ट और GGL के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया. पहल की घोषणा करते हुए, CCSI एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, “PNG टैपिंग पॉइंट की शुरुआत के साथ, लखनऊ एयरपोर्ट पर्यावरण के अनुकूल और नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों के अपने उपयोग को आगे बढ़ा रहा है. T3 के सभी F&B आउटलेट्स में अब स्वच्छ और संधारणीय खाना पकाने के ईंधन की पहुँच होगी. GGL ने PNG इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे हमारे आउटलेट्स के लिए सुरक्षित और कुशल खाना पकाने की सुविधाएँ सुनिश्चित हुई हैं.”

ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गिरिजा शंकर ने सहयोग के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का हमारे सम्मानित ग्राहकों की सूची में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है. पीएनजी एक सुरक्षित, हरित और अधिक सुविधाजनक ऊर्जा विकल्प है, जो माननीय प्रधानमंत्री के गैस-आधारित अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के अनुरूप है. हम संधारणीय ऊर्जा प्रथाओं को बढ़ावा देने में एक उत्पादक साझेदारी की आशा करते हैं.” लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को किया गया था. टी3 का निर्माण 2,400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. टर्मिनल 3 की प्रथम चरण में वार्षिक क्षमता 80 लाख यात्रियों की हैं और इसमें 100 से अधिक खुदरा और एफएंडबी आउटलेट हैं.

यह भी पढ़े:

Latest News

ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल पहुँच जाना घायलों का हाल

Lucknow: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग ढहने के कारण कई लोगों के घायल होने और एक...

More Articles Like This