Lucknow: सरोजनीनगर में क्रिकेट का महासंग्राम, 14 फरवरी को इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Sarojini Nagar Sports League: यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 4 दिसंबर 2022 को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा की गई थी. खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं को खेल के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अपने छठवें चरण के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस लीग के अंतर्गत आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले 14 फरवरी, 2025 को खेला जाएगा.
चैंपियनशिप में कुल 48 टीमों के 720 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया और 50 रोमांचक मुकाबले खेले गए. अब टूर्नामेंट के फाइनल में आदर्श इंडिया मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज और सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल की टीमें आमने-सामने होंगी. फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ₹50,000, स्पोर्ट्स किट, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹25,000, स्पोर्ट्स किट, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार वितरण माननीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा किया जाएगा.

सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब बनाने की पहल

इस लीग के अंतर्गत अब तक 5 बड़े खेल आयोजन हो चुके हैं, जिसमें 5200 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अब तक इस लीग के तहत अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट, क्रिकेट चैंपियनशिप, फुटबॉल टूर्नामेंट, वॉलीबॉल चैंपियनशिप और अंतर-मंडल क्रिकेट चैंपियनशिप सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं. छठवें चरण की क्रिकेट चैंपियनशिप में इंटर स्पोर्ट्स क्लब का लीग मुकाबला अभी भी जारी है.
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है. इस आयोजन से स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिल रहा है और उनकी प्रतिभा को निखारने का शानदार मंच मिल रहा है. इस ग्रैंड फिनाले को कवर करने के लिए विभिन्न मीडिया संस्थानों से कार्यक्रम स्थल पर अपने प्रतिनिधियों को भेजने का अनुरोध किया गया है, ताकि इस रोमांचक मुकाबले और खिलाड़ियों की मेहनत को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जा सके.
Latest News

Punjab: मुक्तसर साहिब में ट्रक से टक्कर के बाद पलटी बस, चार लोगों की मौत

Punjab Accident: पंजाब में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां मुक्तसर जिले के मलोट के गांव महराजवाला में मुक्तसर...

More Articles Like This