सत्ता में आने की जल्दबाजी में विपक्ष भूल गया है देशहित: डा दिनेश शर्मा

UP News: राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सीतापुर में विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं लखीमपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सदस्यता महा अभियान कार्यक्रम और संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष सत्ता में आने की आतुरता में देशहित भी भूल गया है। उनके नेता देश में अस्थिरता और लोगों के बीच में मनमुटाव पैदा करना चाहते हैं। भारत को बदनाम करने का षडयंत्र हो रहा है  पर ऐसे प्रयास सफल नहीं होने वाले हैं।  कुर्सी की लालसा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तो भारत में बांग्लादेश जैसी परिस्थितियों के पैदा होने की कामना करते हैं वही सपा के नेता सनातन को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने के साथ ही हिन्दू मुसलमान को लडाने  की बात कर रहे हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन  का  अपमान करने की सीमा पार हो रही है और  सनातन  को मानने वालों के धैर्य की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए। पार्टियंा आती जाती रहेगी पर सनातन हमेशा रहेगा। सनातन सबको साथ लेकर चलने वाला धर्म है। इसको मानने वाले सहिष्णु हैं पर कायर नहीं हैं। किसी को भी एक दूसरे के धर्म और धर्म गुरुओं पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। विपक्ष को ऐसी किसी बयानबाजी से बचना चाहिए। डा शर्मा ने कहा कि देश में  रेल जिहाद हो रहा है तथा रेल ट्रैक बाधित कर रेल दुर्घटनाओं की साजिश हो रही है।  चुनाव के समय  में संविधान और आरक्षण को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाने का काम किया था। भाजपा ने भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त जिन एनजीओं के खिलाफ कार्रवाई की थी  उनकी और विपक्ष की भाषा एक जैसी दिखती है। दुष्प्रचार के जरिए ऐसे तत्वों ने भाजपा के विजय यात्रा में बाधा डालने का भी प्रयास किया। आज जनता की आंखों के सामने सारी बात साफ हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी  पर जनता का भरोसा बढा है। प्रधानमंत्री पर दुनिया के बडे बडे देशों का भरोसा बढा है। आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन  मोदी पर भरोसा करते हैं तो यूक्रेन के राष्ट्रपति भी भारत के प्रधानमंत्री से उम्मीद लगाए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अब विश्व नेता के रूप में सामने आए हैं। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में यूपी में नौकरी देने का रिकार्ड बन रहा है। सरकार के कामकाज में पूरी पारदर्शिता है। यूपी में  निवेश की गंगा  बह रही है। प्रदेश अब 2 हवाई अड्डे से 21 हवाई अड्डो तक पहुच चुका है। तमंचों के लिए तथाकथित लोगों द्वारा बदनाम किए जाते बुन्देलखण्ड में डिफेन्स कारीडोर बन रहा है। सरकार ने आम आदमी की मूलभूत आवश्यकताओं को बिना किसी भेदभाव के पूरा किया है। मोदी योगी सरकार में बिना भेद भाव के होता विकास और जनता को मिलती सहूलियते विपक्ष के पेट में दर्द पैदा कर रही हैं।  भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर कार्य करती है।
विपक्षी दल केवल  लोगों को आपस में लडाने का काम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल कराने वाला होगा। नई शिक्षा नीति को लेकर कहा कि यह भारत की दशा और दिशा को बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। इसमें शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था है। अधिक फीस से जुडे सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने एक्ट बनाया है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लखीमपुर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की सदस्यता महा अभियान में समय से पहले ही उत्तर प्रदेश पिछली सदस्यता के रिकॉर्ड को तोड़ने की स्थिति की तरफ बढ़ रहा है डेढ़ करोड़ से ऊपर सदस्य बन चुके हैं डॉक्टर शर्मा ने सदस्य से जुड़े पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से सदस्यता से जुड़ी जानकारी को साझा किया कहीं सदस्यता कम दिखी तो उन्होंने संबंधित जनप्रतिनिध से बात की।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक विनोद अवस्थी धरारा, योगेश वर्मा, अमन गिरी, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, दिव्या सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद राष्ट्र कवि आशीष अनल द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कवि सम्मेलन में आए श्रोताओं को संबोधित किया। काव्य सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि श्री संतोष आनंद, हरि ओम पवार ,डॉ विष्णु सक्सेना, दिनेश रघुवंशी, सर्वेश अस्थाना, डॉक्टर प्रवीण, सबीना अदीब, सोन रूपा विशाल, हास्य कवि शंभू शिखर आदि कवि गढ़ उपस्थित थे। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने समाज, राष्ट्र और राजनीति के विषयों पर कवियों की टिप्पणियों से आनंद लिया।

ये भी पढ़ें :- UP: CM योगी ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिए करोड़ों के चेक, बोले- सरकारी नौकरी…

Latest News

कस्टम विभाग ने चेन्नई एयरपोर्ट पर कुआलालंपुर से तस्करी करके लाए गए 4 हजार से ज्यादा कछुए किए बरामद, दो गिरफ्तार

कस्टम विभाग ने चेन्नई एयरपोर्ट पर मलेशिया के कुआलालंपुर से तस्करी करके लाए गए 4,000 से अधिक विदेशी छोटे...

More Articles Like This

Exit mobile version