Lucknow News: संसद के दोनों सदनों से बजट सत्र में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश Lucknow News के पूर्व उप मुख्यमंत्री सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार अल्पसंख्यकों की हितैषी है. विपक्षी दल समाज को बांटने वाले काम करते हैं.
मुसलमानों के हक में बिल
सांसद शर्मा ने कहा कि पसमांदा मुसलमानों के हक में ही बक्फ संशोधन कानून पारित कराया गया है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों और जातियों के लोगों को बिना भेदभाव के मिलता है. डॉ, शर्मा ने कांधला एवं विद्यालय मैदान जनपद शामली में अलग-अलग आयोजित विशाल रेलियों में पूर्व मंत्री श्री वीरेंद्र सिंह जी के संयोजन में तथा एक अलग कार्यक्रम में महर्षि कश्यप जयंती समारोह के उपलक्ष में आयोजित रैली पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री सुरेश कश्यप को संबोधित करते हुए उक्त विचार प्रकट किए.
विपक्षी दल बहकाने वाले काम करते हैं
डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि विरोधी दलों के नेतागण समाज को बांटने के लिए जनता को बहकाने वाले काम करते हैं. भाजपा की चाहत है कि जनता वर्ग, पंथ , और जातियों की भावना से ऊपर उठ कर एकजुटता के साथ सरकार का साथ दे. जिससे जनकल्याण और विकास के कार्यों को गति मिले व देश तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ चले.
मोदी है तो मुमकिन है के लगाए नारे
अलग-अलग दोनों रेलिया में में डॉ. दिनेश शर्मा ने सम्मिलित होकर हजारों की संख्या में उपस्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान एवं व्यापारी तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष संसद में पारित हुए नए बक्फ संशोधन विधेयक के संबंध में विस्तार से अवगत कराया. कार्यक्रम में कश्यप निषाद समाज के कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी उपस्थित थे डॉक्टर शर्मा द्वारा जब वक्त बोल्ट संशोधन बिल के बारे में विस्तार से बताया गया उन्होंने दोनों हाथ उठाकर मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाए. वक्ताओं ने अपने अलग-अलग वक्तव्य में केंद्र सरकार से वन नेशन वन इलेक्शन बिल को भी पारित करने की मांग की. डॉक्टर शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री बगैर जाति धर्म का उल्लेख किया सभी के हित के लिए कार्य कर रहे हैं.
ये लोग भी रहे उपस्थि
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सुरेश राणा जी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री सुनील भराला जी, सदस्य विधान परिषद श्री मोहित बेनीवाल जी, सदस्य विधान परिषद श्री श्री चंद शर्मा जी, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्री मनीष चौहान जी, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री प्रमुख सैनी जी, योगी सावरकर नाथ जी महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हरवीर मलिक जी, प्रमुख श्री विनोद मलिक जी, प्रमुख श्री दीपक जी, महामंत्री श्री दामोदर सैनी जी, श्री अनुज राणा जी श्री पुनीत वशिष्ठ जी आदि उपस्थित रहे.