Lucknow: राजकीय ITI में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला, 56 युवाओं को मिला जॉब ऑफर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल सत्यकांत ने किया.

संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल सत्यकांत ने कहा
इस मौके पर संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल सत्यकांत ने कहा कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य किया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला के द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ अल्पकालीन रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे है.

एम.ए. खां ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर ने बताया
एम.ए. खां ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर ने बताया कि मेला में आमंत्रित की गई कुल 11 कम्पनियों में कुल 56 अभ्यर्थियों को रूपये 13000 से 25000 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैन्टीन की सुविधा के साथ जॉब के आफर दिए गए.

उन्होंने बताया कि चयन से वंचित रह गए व्यवसाय वेल्डर, फिटर एवं इलेक्ट्रीशिन से आई.टी.आई. 2022 एवं 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयुसीमा 18 से 24 वर्ष के बीच हो, वे 09 जनवरी 2024 को राजकीय आई.टी.आई., अलीगंज लखनऊ में आयोजित टाटा मोटर्स बाडी सोल्यूसन लि. चिनहट लखनऊ (टाटा मार्कोपोलो लि., लखनऊ) में प्रतिभाग कर सकते है. जिसमें 12471 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

More Articles Like This

Exit mobile version