लखनऊ में सुनीता विलियम्स के नाम पर होगी सड़क, नगर निगम ने लिया अहम फैसला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब प्रसिद्ध भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स के नाम पर एक सड़क होगी. सोमवार को लखनऊ नगर निगम की कार्यकारी निकाय की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि लखनऊ में अब सुनीता विलियम्स के नाम पर एक सड़क होगी. इसके अलावा बैठक के दौरान पार्षदों की निधि 63 लाख रुपए बढ़ाई गई. अब निधि 1.47 करोड़ रुपए से बढ़कर 2.10 करोड़ रुपए हो गई है. पार्षद सहमति से दूसरे वार्डों में भी विकास कार्य करवा सकेंगे.

इस रोड का नाम होगा सुनीता विलियम्‍स मार्ग

मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में कार्यकारिणी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया. बजट में सफाई व्यवस्था, जल निकासी, स्कूलों की मरम्मत, पार्कों की देखरेख और डिजिटल प्रशासन को लेकर बड़े परिवर्तन किए गए हैं. बैठक में नगर निगम का 2025- 26 का कुल बजट 3270.54 करोड़ तय किया गया है. ओपनिंग बैलेंस 966 करोड़ मिलाकर 4236.63 करोड़ का है. ई-ऑफिस के लिए 3 करोड़ से 4 करोड़ प्रावधान किया गया है.

कुर्सी रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज और टेढ़ी पुलिया से विकास नगर तिराहा जाने वाली सड़क (इसरो कार्यालय) को सुनीता विलियम्स मार्ग नाम दिया जाएगा. यह प्रस्ताव पार्षदों अनुराग मिश्रा और रंजीत सिंह ने प्रस्ताव दिया था.

9 महीने बाद धरती पर आई सुनीता विलियम्‍स

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में 9 माह बीताने के बाद 19 मार्च को धरती पर वापस लौंटी थी. 59 साल की सुनीता विलियम्स और 62 वर्षीय बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. उनके बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, जिससे लगभग एक हफ्ते का उनका छोटा परीक्षण मिशन नौ महीने में बदल गया था. सुनीता की सही सलामत वापसी पर पूरी दुनिया ने जश्म का माहौल देखने को मिया था.

ये भी पढ़ें :- Delhi Budget 2025: ‘इस बार दिल्ली का बजट ऐतिहासिक, ये एक लाख करोड़ रुपये का’ : CM रेखा गुप्ता

 

  

Latest News

Amit Shah Bihar Visit: आज से दो दिन बिहार दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, चुनाव से पहले करोड़ों की देंगे सौगात

Amit Shah Bihar Visit: आज 29 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय बिहार दौरे पर...

More Articles Like This

Exit mobile version