Maha Kumbh 2025: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानिए किस-किस दिन का है कार्यक्रम

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Maha Kumbh 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी के यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम जाने की तारीखें सामने आ चुकी हैं.

जानिए किस-किस दिन का है कार्यक्रम

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाएंगी, जबकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को जाएंगे जब दिल्ली में विधानसभा के लिए मतदान चल रहा होगा. गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ मेले में स्नान लिए पहुंचेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी 2 फरवरी को महाकुंभ जाएंगी.
ऐसा महाकुंभ करीब 144 साल बाद पड़ा है. इसी वजह से इसे बड़ा ही पुनीत माना जा रहा है. अनुमान है कि इस बार करीब 45 करोड़ लोग इस महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच सकते हैं. कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है. यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यहां स्नान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. खासतौर पर, महाकुंभ के दौरान शाही स्नान करने से विशेष लाभ मिलने की मान्यता है. इस वजह से इस बार मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान के अवसर पर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कुंभ में डुबकी लगाई थी.
ज्ञात हो कि इस बार कुल 6 अमृत स्नान हैं. इनमें से 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान संपन्न हो चुका है. अभी चार और अमृत स्नान शेष हैं. इनमें 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अमृत स्नान हैं.
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh: कल महाकुंभ में होगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, मंत्रिमंडल के साथ CM लगाएंगे डुबकी

Latest News

फ्रीज हो गया साउथ अमेरिका, भारी बर्फबारी से 2100 फ्लाइट रद्द, एडवाइजरी जारी

South America: हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में जहां भीषण आग ने तबाही मचाई, वहीं दूसरी ओर साउथ...

More Articles Like This

Exit mobile version