Maha Kumbh 2025 Snan: महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना पहुंच रहे हैं. कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है. चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है. आज मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. शिविर से निकलने और वापस आने में 12 घंटे से भी अधिक समय लगेगा.
संतों का जत्था स्नान के लिए निकलता हुआ
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों ने जुलूस शुरू कर दिया है. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे. संतों का जत्था स्नान के लिए निकला है. पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के संतों के साथ महामंडलेश्वर स्नान के लिए निकले.
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ो ने जुलूस शुरू कर दिया है।
सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे। pic.twitter.com/jzjcvglURl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
आज लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे’
आचार्य महामण्डलेश्वर, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, ‘राजसी शाही स्नान देव दुर्लभ है, देवताओं को भी दुर्लभ है. आज सूर्य उत्तरायण होंगे इस तिथि की प्रतीक्षा देश के सभी संत करते हैं. भारतीय परंपरा में इस स्नान को लेकर बड़ा कौतूहल रहता है. इस स्नान को देखने के लिए देवता भी तरसते हैं. आज लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे.’
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Spiritual leader Swami Kailashanand Giri says, "Our Niranjani Akhada is preparing for Rajasi Shahi (Amrit) Snan – something that is rare to even Gods… Today, almost 3-4 crore people will take holy baths. Both the central and the state govt… pic.twitter.com/yeoTCZqqFO
— ANI (@ANI) January 14, 2025
अखाड़े के संतों का आना शुरू
त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान के लिए एक के बाद एक अखाड़े के संतों ने आना शुरू कर दिया है.