Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सड़क, पानी और हवा में मौजूद रहेगा एंबुलेंसः डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है. 13 जनवरी से शाही स्नान शुरू होगा. इस दौरान देशभर से साधु-संत व श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं. प्रयागराज में इन साधु-संतों का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया जा रहा है. इतना ही नहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

इस बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में सड़कों पर 125 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो 15 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (एएलएस) से लैस है, जो कि आपातकालीन स्थिति में बेसिक लाइफ सपोर्ट देने का काम करता है.

डप्टी सीएम ने महाकुंभ की सुरक्षा का दिया ब्यौरा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि एयर एंबुलेंस और 7 जल एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई. महाकुंभ के मद्देनजर 7 जल एंबुलेंस में से एक को आज ही तैनात कर दिया जाएगा और अन्य की तैनाती शुक्रवार को होगी. सरकार द्वारा किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने खालिस्तानी धमकी को लेकर कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी. यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. श्रद्धालुओं की महाकुंभ की यात्रा सहज आसान हो सके और उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की है.

अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्या ने साधा निशाना
वहीं, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा उनके शासनकाल में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की मौत तक हो जाती थी. उन्होंने कहा कि अर्ध कुंभ के दौरान कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं घटी, हालांकि इस बार ज्यादा लोगों के महाकुंभ में आने की संभावना है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब अखिलेश यादव सत्ता में थे, साल 2013 में कुंभ का आयोजन किया गया था. उस दौरान भगदड़ देखने को मिला और श्रद्धालुओं की मौत तक हो गई थी. वहीं, जब 2019 में अर्धकुंभ का आयोजन किया गया तो किसी भी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना देखने को नहीं मिली.

More Articles Like This

Exit mobile version