Mahakumbh 2025: संगम तट पर उमड़ रहा आस्था का सैलाब, सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ (Mahakumbh) में आए दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महाशिवरात्रि (maha shivratri) से पहले बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं. मेला प्रशासन की तरफ से 17 फरवरी, सोमवार के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक शाम 6 बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, 13 जनवरी से लेकर अब तक 54.19 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.

28 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन बंद

महाशिवरात्री से पहले करोड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ (Mahakumbh) आ रहे हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मेला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है. मेला समापन की ओर बढ़ रहा है. लेकिन, अभी भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. हालांकि, संगम तट पर पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में भी कड़ी सुरक्षा रहेगी. जिससे किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने के दौरान दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: पीएम मोदी विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल का करेंगे शिलान्यास, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

बड़े वाहनों से महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालु

एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा, “सोमवार को करीब 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. करीब 1.30 लाख वाहनों से लोग पहुंचे हैं. देखा जा रहा है कि ज्यादातर श्रद्धालु वाहनों से आ रहे हैं, खासकर बड़े वाहनों से. इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण ट्रेनों का समय बदला गया और इसका असर पूरे दिन महसूस किया गया.”

महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ आने की संभावना

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “17 फरवरी को करीब 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है और हर जगह पुलिस की व्यवस्था बेहतरीन रही है. किसी भी तरह की असुविधा की कोई खबर नहीं है. आने वाले दिनों में पवित्र स्नान जारी रहने तक पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखेगी. महाकुंभ मेला में तीन अमृत स्नान हो चुके हैं. अब महाशिवरात्रि (maha shivratri) को लेकर स्नान बाकी है. उस दिन भारी भीड़ आने की संभावना है. हमारी ओर से श्रद्धालुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम भी शुरू हो चुके हैं. रूट डायवर्ट को लेकर बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को प्राथमिकता देने का निर्देश भी दिए गए हैं. जिससे किसी छात्र को परीक्षा सेंटर पर जाने में कोई दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने बाढ़ निरोधात्मक कार्य की रखी नींव, बोले- ‘जिले को जल्द मिलेगी खुशखबरी… ‘

Latest News

Nita Ambani के संबोधन ने जीता स्टूडेंट्स का दिल, नई पीढ़ी के सशक्तिकरण पर दिया जोर

Harvard India Conference 2025: नीता अंबानी ने आज हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में अपने जीवन के सबसे बड़े योगदानों को...

More Articles Like This