प्रयागराज: आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज अरैल में यूपी कैबिनेट की बैठक की. बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर मुहर लगा दी है. मालूम हो कि PPP मॉडल के ये मेडिकल कॉलेज हाथरस, बागपत और कासगंज में बनाए जाएंगे. इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बॉन्ड जारी करने का निर्णय लिया गया है.
‘युवाओं को स्मार्टफोन, लैपटॉप देने पर चर्चा हुई’
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ में पहली बार उत्तर प्रदेश का मंत्री परिषद मौजूद है. बहुत से मुद्दों पर चर्चा की है. प्रदेश के अनेक मुद्दों के साथ प्रयागराज के विकास पर चर्चा हुई है. एयरोस्पेस, डिफेंस एंड रोजगार से संबंधित पॉलिसी 2024 जो 2018 में बनाई थी, पांच साल हो गए है तो नए तरीके से बनाने के लिए चर्चा हुई है. FDI में जो निवेश हुआ है, उसपर चर्चा हुई है. मिर्जापुर, मुरादाबाद में 10,000 करोड़ के निवेश को लेकर बात हुई है. युवाओं को स्मार्टफोन, लैपटॉप देने पर चर्चा हुई है.’
तीर्थराज प्रयाग में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/BQ9wEvB1AG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
‘गंगा एक्सप्रेसवे का करेंगे विस्तार’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘बलरामपुर में केजीयू के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज में बदलने को लेकर चर्चा हुई है. 62 आईटीआई को सेंटर स्थापना के नए प्रस्ताव को मॉर्डन कोर्सेज के साथ युवाओं को जोड़ने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है. गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार करेंगे, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा. चंदौली से सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाइवे से जोड़ा जाएगा. प्रयागराज में ट्रैफिक के चैलेंज है. पीएम के नेतृत्व में लखनऊ रायबरेली को प्रयागराज से जोड़ने का काम किया है.’