Mahakumbh: आज संगम में डुबकी लगाएंगे PM मोदी, जानें कितने बजे करेंगे स्नान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Mahakumbh 2025: आज (5 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ आएंगे. जहां वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे. माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में वह प्रधानमंत्री पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी महाकुंभ की भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज गए थे.

तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुचेंगे. सुबह 10.45 बजे अरैल घाट पहुचेंगे. यहां करीब आधे घंटे स्नान पूजन करेंगे. पीएम मोदी अक्षयवट भी जाएंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे हेलीपैड डीपीएस प्रयागराज पहुचेंगे. दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

सीएम योगी ने लिया था तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी गंगा स्नान और पूजन के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन जाएंगे. पीएम नेत्र कुंभ भी जाएंगे. पीएम मोदी करीब ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे.

जारी किया गया है अलर्ट
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए अरैल क्षेत्र में खास अलर्ट जारी किया गया है. उनके आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है. इससे पहले PM मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे और उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की सौगात दी थी.

Latest News

गाजा पट्टी को अपने अधीन करने के ट्रंप के बयान पर भड़का हमास, कहा…

Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है...

More Articles Like This