Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आज 23वां दिन है. आज भी घाटों पर तड़के से श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. देश और दुनिया से श्रद्धालुओं की प्रतिदिन भारी भीड़ प्रयागराज में उमड़ रही है. वहीं, करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, भीड़ और आवागमन को लेकर लोग चिंतित हैं, लेकिन खानपान को लेकर लोगों में किसी प्रकार की चिंता नहीं है. इसका कारण है अडानी ग्रुप (Adani Group) के तत्वाधान में इस्कॉन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा कुंभ मेला क्षेत्र में महाप्रसाद, जिसकी सराहना देश-दुनिया में हो हो रही है. इसी बीच, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी ने भी अडानी समूह के महाकुंभ में सेवा कार्यों की सराहना करते हुए साधुवाद दिया.
40 से ज्यादा स्थानों पर महाप्रसाद का वितरण
अडानी और इस्कॉन मिलकर प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं. यह महाप्रसाद, मेला क्षेत्र में स्थित इस्कॉन की 3 रसोईयों में बनाया जा रहा है और 40 से भी ज्यादा स्थानों पर वितरित किया जा रहा है. बता दें, अडानी समहू ने इस्कॉन के साथ मिल कर प्रतिदिन 1 लाख लोगों में महाप्रसाद वितरण का लक्ष्य रखा है. यह सेवा महाकुंभ मेला जारी रहने तक चलती रहेगी.
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी एक शिक्षाविद, दार्शनिक, मार्गदर्शक, लेखक और योगी हैं. नैतिकता, मूल्यों, और गीता पर उनकी किताबें और व्याख्यान कई लोगों के लिए एक अध्याय बन गए हैं. ध्यान, सेवा, और मानवता के प्रति समर्पण (सत्संग, सेवा और सुमिरन) के दिव्य विचारों के लिए समर्पित ज्ञानानंद ने श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति (संगठन) की स्थापना की.वह 1990 से लगातार ध्यान और प्रार्थनाओं के व्यावहारिक लाभ सिखा रहे हैं और दिन-प्रतिदिन जीवन की समस्याओं और उनके समाधानों के लिए प्रेरणा देते हैं.
जबकि उन्होंने युवा से लेकर बूढ़ों तक को गीता का ज्ञान देने के लिए जीओ (जी.आई.ई.ओ.) गीता की स्थापना की. इसके अलावा स्वामी ज्ञानानंद विश्व भर में गीता महोत्सव करवाते आ रहे हैं. उन्होंने मारीशस, लंदन इत्यादि में बड़े-बड़े शहरों में गीता महोत्सव का आयोजन किया है. देश विदेश में आपके अनन्य अनुयायी हैं.