Kaushambi News: उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर कौशांबी जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है. इस घटना में 4 लोगों के मौत की सूचना है. वहीं, इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है. आशंका है कि इस फैक्ट्री मेंं कई लोग फंसे हो सकते हैं. मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. पूरी घटना जनपद के कोखराज थाना के भरवारी कस्बे की है.
जानकारी के मुताबकि अभी भी पटाखा फैक्ट्री में बिस्फोट का सिलसिला जारी है. इस हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस पटाखा फैक्ट्री के पास पटाखा बनाने और बेचने का लाइसेंस है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 4 लोगों की मृत्यु हुई। pic.twitter.com/GBctvUNGSL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायलों को अपस्ताल ले जाया जा रहा है. फैक्ट्री से अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. सभी की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. इस घटना का संज्ञान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर सांसद Ritesh Pandey ने थामा BJP का दामन, बजट सत्र में PM Modi के साथ किया था लंच