UP: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के गुजरते ही पछुआ हवाएं चलने लगी हैं. इससे प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक पिछले 24 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कोहरे की मौजूदगी के कारण दिन में भी सर्दी में इजाफा हुआ है. रविवार को अधिकतर जगहों पर मद्धिम धूप देर से निकली तो कहीं सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. हवा चलने से दिन के तापमान में भी गिरावट दिखी. सर्दी से राहत के लिए लोग अलाव तापते नजर आए.
रविवार को घने कोहरे की वजह से प्रयागराज, आजमगढ़ और कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई. अमेठी, बलिया में 20 मीटर, वाराणसी और चुर्क में 50 मीटर तो अलीगढ़, मुरादाबाद और चित्रकूट आदि में 100 मीटर तक सिमट गई.
लखनऊ की बात करें तो रविवार की सुबह से ही सर्द पछुआ हवाएं चलती रहीं. दोपहर तक धूप नहीं निकली. बदली के साथ घना कोहरा छाया रहा. यहां भी अगले कुछ दिन, दिन और रात दोनों के तापमान में क्रमशः गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले 3-4 दिन मध्यम से घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा. इससे सर्दी में बढ़ोतरी दिखेगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से अगले 72 घंटे में रात के पारे में 5 डिग्री तक की गिरावट आएगी. वहीं, दिन में कोहरे की मौजूदगी और धूप मद्धिम होने के कारण दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. 31 दिसंबर के बाद पछुआ हवाओं की गति में तेजी आएगी. इससे कोहरा छंटेगा और धूप खिलेगी. फिलहाल, अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा.