Rajeshwar Singh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बता दें कि दोनों के बीच बीते एक वर्ष में कई बार बैठक हुई हैं, हालिया बैठक में डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र और लखनऊ क्षेत्र को प्रभावित करने वाली जलभराव की समस्या तथा वहां की विकास-परियोजनाओं पर चर्चा की.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने सौहार्दपूर्ण बातचीत के दौरान सीएम योगी से मार्गदर्शन और आशीर्वाद मांगा, जिन्हें उन्होंने दूरदर्शी और समर्पित नेता बताया. बीजेपी विधायक ने सरोजिनी नगर में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में सीएम योगी को जानकारी दी और जलभराव की समस्या के समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन का अनुरोध करते हुए एक पत्र सौंपा.
जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मास्टरप्लान
माना जा रहा है कि उनकी ओर से प्रस्तावित समिति जलभराव निरोधक मास्टर-प्लान साबित होगी, ताकि समस्या का प्रभावी, त्वरित और स्थायी समाधान किया जा सके. इसके अलावा, डा. राजेश्वर सिंह ने सुझाव दिया कि सभी तहसील मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले तहसील दिवस की निगरानी को लाइव सीसीटीवी से जोड़ा जाए.
सीसीटीवी से लाइव मॉनिटरिंग जरूरी
उन्होंने सीएम योगी को सुझाव दिया कि यदि वे स्वयं अपनी सुविधानुसार लाइव मॉनिटरिंग से जुड़ेंगे तो परिणाम की गुणवत्ता में आशातीत वृद्धि संभावित है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, प्रदेश में संचालित ऑनलाइन शिकायत निवारण एकीकृत (IGRS) प्रणाली जनसुनवाई, जन सामान्य के हितार्थ उत्कृष्टतम पहल है. उन्होंने कहा, “सीएम योगी से प्रत्येक सप्ताह पोर्टल पर निस्तारित दर्शाए जा रहे 100 क्रमरहित (Random) प्रकरणों के निस्तारण का परीक्षण करवाकर समाधान की गुणवत्ता को अधिक प्रभावी बनाए जाने का अनुरोध भी किया.”
उत्तर प्रदेश की जन आकांक्षाओं के केंद्र बिंदु, राष्ट्रसेवा के पुनीत पथ पर अविरल गतिमान, दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी मुख्यमंत्री, परम श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंटकर उनका आत्मीय मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्नेहिल भेंट के दौरान श्रद्धेय @myogiadityanath जी को… pic.twitter.com/G0lDT7myu4
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) August 21, 2024