मोहम्मद शमी के गांव को CM Yogi की सौगात, Mini Stadium बनाने के लिए CDO ने किया जमीन का मुआयना

Mohammed Shami Village: वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऐतिहासिक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. वनडे वल्‍ड कप में शमी के शानदार प्रदर्शन की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है. उनके इस कारनामें के वजह से उनके गांव के लोग भी बेहद ही खुश है.

ऐसे में मोहम्मद शमी के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार ने उनके गांव (Mohammed Shami Village) यूपी के अमरोहा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अमरोहा के युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज रही है. वहीं स्‍टेडियम बनाने के लिए सीडीओं ने शुक्रवार को शमी के गांव का मुआईना भी किया.

मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

अमरोहा के डीएम राजेश त्यागी ने बताया कि मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है. अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में पर्याप्‍त भूमि है. बता दें कि शासन ने 20 मिनी स्टेडियम बनाने के निर्देश थे. जिसमें से अमरोहा का भी एक स्टेडियम प्रस्तावित है.”

ये भी पढ़े:-Cricket World Cup फाइनल मुकाबले के लिए Railway का बड़ा ऐलान, अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलेंगी क्रिकेट Special Trains

अधिकारियों ने लिया जायजा

इसी मामले में अधिकारियों ने शुक्रवार को शमी के गांव का जायजा लिया. उन्होंने स्टेडियम के लिए जमीन देखी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बता दें कि शमी का परिवार अभी भी गांव में ही रहते हैं. मोहम्मद शमी अक्सर अपने गांव आते रहते हैं. वहीं, स्टेडियम और ओपन जिम बनने से शमी की तरह सभी के प्रतिभाओं को अपना सपना पूरा करने का मौका मिल सकेगा.

बता दें कि 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल में मोहम्‍मद शमी खेलते नजर आएंगे. ऐसे में फैंस एक बार फिर उनसे धमाकेदार बॉलिंग की उम्मीद लगाए बैठे हुए है. शमी ने इस वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 6 मैचों में 5.01 की इकोनॉमी से 23 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही वह दो बार 5, एक बार 4 और एक बार 7 विकेट निकाल चुके हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version