Book On Naresh Chandra Agrawal: उत्तर प्रदेश में सियासत के जाने-पहचाने चेहरे, पूर्व मंत्री व सांसद नरेश अग्रवाल (Naresh Aggarwal) के सियासी सफर पर एक पुस्तक लिखी गई है. इस पुस्तक में उनकी 50 वर्ष की राजनीतिक सफर को रेखांकित किया गया है. इस पुस्तक का नाम भी ‘नरेश अग्रवाल की राजनीतिक 50 वर्ष’ है.
इस पुस्तक के रचनाकार देवकी नंदन मिश्र हैं. इस पुस्तक को प्रभात प्रकाशन ने पब्लिश किया है. अब इस पुस्तक का विमोचन होने वाला है. उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल की ओर से लोगों को पुस्तक विमोचन समारोह में पहुंचने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है.
पुस्तक का विमोचन बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के हाथों होगा. विमोचन का समय 13 जनवरी, 2024 दिन शनिवार की सुबह 10:30 बजे रहेगा. कार्यक्रम के उपरांत जलपान की व्यवस्था रहेगी.
ये भी पढ़े: Main Atal Hoon song: रिलीज हुआ फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का गाना ‘राम धुन’, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे