छठ पर बिहार जा रही लोगों से भरी बस में लगी आग, 60 थे सवार

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noida Bus Accident: नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर एक हादसा हो गया. यहां पर बुधवार दोपहर एक यात्री बस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बिहार जा रही थी, इस बस में कुल 60 लोग सवार थे. सभी लोग छठ पूजा के मद्देनजर बिहार जा रहे थे. राहत इस बात की रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नही हैं. सभी ने कूदकर अपनी जान बचा ली. हादसा दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ.

यह भी पढ़ें- Virat Kohali: 50वां शतक लगाकर विराट ने सचिन को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

दरअसल, नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 126 के आस पास ये हादसा हुआ है. सेक्टर 96 के अंडर पास से जैसे ही बस गुजरी बस में से अचानक आग की बड़ी लपटे उठते देखी गई. गोरखधाम नाम की इस बस में कुल 60 लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार ये बस नोएडा के सेक्टर 37 से चली थी और इसे बिहार के सिवान जाना था. शॉर्ट शर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

राहत भरी बात ये रही कि आग फैलने से पहले ही सभी यात्री बस से बाहर कूद गए. कुछ यात्रियों को इमरजेंसी खिड़की से बाहर निकाला गया. बस में लदे समान को भी जल्दी जल्दी निकाला गया. घटनास्थल पर फायरब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. बस में आग लगने के कारण कई घंटों तक एक्सप्रेसवे पर आवागमन बाधित रहा.

गाजियाबाद का सीमा विस्तार कर ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की तैयारी, यूपी के इस बड़े शहर को किया जाएगा शामिल

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This