Noida news: इस साल उत्तर प्रदेश दिवस (UP Day) 25 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस संबंध में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर नोएडा में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है. यूपी दिवस (UP Day) पर प्रदेश के सीएम योगी नोएडा (Noida) को 500 करोड़ की सौगात देंगे. सीएम योगी नोएडा को फिल्म सिटी से लेकर नोएडा स्टेडियम का तोहफा देंगे.
ये भी पढ़ें :- UP Politics: दलित नहीं दौलत की बेटी हैं मायावती, कारसेवकों पर गोली को लेकर ये बोले शिवपाल यादव
कार्यक्रम में दिखेगा नोएडा (Noida) 1976 से अब तक का सफर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद नोएडा रुख करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर नोएडा प्राधिकरण अपनी तैयारियों में लग गई है. सभी कार्यक्रम नोएडा सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट में किया जायेगा. इस बार परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अतिरिक्त स्कूलों के ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम शिल्पकारों के स्टाल ऐसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम फोक डांस लोक, गीत और प्रदेश कि विरासत को दिखाया जायेगा. वहीं खूबसूरत नोएडा की 1976 से लेकर अब तक की सफर भी दिखाई जायेगी.
ये भी पढ़ें :-Ramlala Darshan: रामलला के दरबार में आम भक्त कब से कर सकेंगे पूजा, जानिए दर्शन और आरती का समय
75 जिलों की प्रदर्शनी
बता दें कि शिल्प हाट में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. वहीं सीएम योगी के द्वारा दी जाने वाली सौगात में फिल्म सिटी में पार्किंग, सेक्टर 3 की भूमिगत पार्किंग, और सेक्टर 150 में शहीद भगत सिंह पार्क के लिए लोकार्पण शामिल है. सीएम योगी नोएडा में सेक्टर 91 की बायो डायवर्सिटी पार्क नोएडा सेक्टर-21ए की नोएडा स्टेडियम में 25 मीटर रायफल और 10 मिटर पिस्टल निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेंज तथा इंडोर स्टे़डियम की सौगात देंगे.
ये भी पढ़ें :- EPFO का बड़ा फैसला, डेट ऑफ बर्थ प्रमाण के रूप में मान्य नहीं आधार