Noida To Ayodhya Roadways Bus Service: उत्तर प्रदेेश परिवहन विभाग ने नोएडा से अयोध्या जाने वालों के लिए बड़ी सौगात दी है. अगर आप नोएडा के निवासी हैं और अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको आसानी से यूपी रोडवेज की बस मिलेगी. इतना ही नहीं अगर आप पूरी बस बुक करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी रोडवेज दे रहा है. अगर आप नोएडा से अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको मोरना बस अड्डे से इन शहरों के लिए बस मिलेगी. बस सेवा 21 जनवरी से शुरू होने की संभावना है. नोएडा से अयोध्या के बीच में कुल 25 बसें चलेंगी.
नोएडा से अयोध्या सीधी बस सेवा
रेल और हवाई मार्ग से अयोध्या को जोड़ने के बाद अब सरकार ने बस से भी अयोध्या की कनेक्टिविटी को स्वीकृति दे दी है. यानी अब बस से सीधे नोएडा से अयोध्या पहुंच सकेंगे. इस संबंध में एआरएम एनपी सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दर्शन के लिए पूरी बस बुक कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ कोई भी फैक्ट्री, प्राइवेट कंपनी समेत कोई भी संस्था ले सकती है. इस सुविधा के लिए बकायदा नंबर भी जारी किया गया है. ये सुविधा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुरु होगी. इसके लिए रोडवेज की ओर से 25 सरकारी बसों को लगाया जा रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और इस मौके पर नोएडा और उससे सटे इलाके के लोग अयोध्या पहुंचेंगे. जानकारी हो कि इस बस सेवा के शुरू होने के बाद से राम भक्तों को काफी सहुलियत होगी.
जारी हुई हेल्पलाइन
उल्लेखनीय है कि नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह के अनुसार किंग के लिए रोडवेज ने हेल्पलाइन नंबर 9625559228 जारी किया गया है. अगर कोई इस संबंध में ज्यादा जानकारी चाहता है तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. सबसे खास बात ये है कि अगर कोई बस को 24 घंटों से अधिक समय के लिए बुक करना चाहता है तो इसके लिए भी सेवा उपलब्ध है. परिवहन विभाग के इस फैसले से लोगों को काफी आसानी होगी. इतना ही नहीं इस वजह से निजी बसों के मनमाने किराए से भी राहत रहेगी. जो यात्री इन बसों से यात्रा करेंगे उन्हें दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. ये दुर्घटना बीमा पांच लाख रूपये का होगा. न्यूनतम किराये में ही यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार बन सकते हैं विपक्षी गठबंधन के संयोजक, कांग्रेस के बड़े नेता रख सकते हैं प्रस्ताव!