SP विधायक के औरंगजेब वाले बयान पर बोले CM योगी ‘अबु आजमी को UP भेजो, इलाज कर देंगे…’

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः बजट सत्र में विधान परिषद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के आयोजन का वर्णन किया. सीएम ने कहा कि यह ऐसा आयोजन था, जिसे लंबे समय तक दुनिया याद रखेगी. उन्होंने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला.

कुछ पार्टियां महाकुंभ को लेकर गलत खबरें फैला रही थीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ पार्टियां इससे सहमत नहीं थीं और महाकुंभ को लेकर गलत खबरें फैला रही थीं. इसके बावजूद लोगों की आस्था नहीं डिगी. देश- विदेश से आए लोगों ने महाकुंभ की खुले दिल से तारीफ की.

महाकुंभ की दुनिया भर में हो रही प्रशंसाः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 45 दिन के आयोजन में महाकुंभ की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. इस महाकुंभ में एक भी लूट की घटना नहीं हुई है. कोई अपहरण नहीं हुआ है. यह सनातन के सामाजिक अनुशासन का प्रभाव है. जो कि कहता है कि यहां जातिवाद और क्षेत्रवाद की कोई जगह नहीं है.

सीएम योगी ने सपा पर खुलकर बोला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने औरंगजेब विवाद पर कहा कि सपा उन्हें आदर्श मानती है, जो भारत के लोगों पर जजिया लगाते थे. सीएम ने कहा कि सपा विधायक अबु आजमी को यूपी भेज दो, उनका इलाज कर देंगे. यहां बड़े-बड़े बदमाशों को ठीक कर दिया गया है.

सीएम ने कहा कि इस प्रदेश में पहले माफिया दौड़ाता था, पुलिस भागती थी. माफिया को पुलिस सलाम करती थी, लेकिन अब कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश ने अपनी अवधारणा बदली है. आज देश और दुनिया के लोग प्रदेशवासियों को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं.

मालूम हो कि औरंगजेब पर टिप्पणी करना महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी को भारी पड़ा है. अबु आजमी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. उन्हें मौजूदा बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया था. उन्होंने कहा था कि औरंगजेब ने मंदिरों के साथ-साथ मस्जिदों को भी नष्ट करने का काम किया था.

Latest News

Petrol Diesel Price: 6 मार्च को क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, यहां करें चेक

Petrol Diesel Price, 06 March 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This