Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
उत्तर प्रदेश के बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र स्थित वासुदेव गांव में एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया. ओपी राजभर ने दावा किया कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था. ओम प्रकाश राजभर के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
“राजभर जाति में हुआहनुमान जी का जन्म”
ओपी राजभर ने एक सभा के दौरान कहा, “हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था. जब अहिरावण ने राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल लोक ले गया, तो कोई भी उन्हें वापस लाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. केवल राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी ने यह साहस दिखाया और दोनों को पाताल से बाहर निकाला.” ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा, “गांवों में आज भी जब बच्चे झगड़ते हैं तो बुजुर्ग कहते हैं, ‘भर बानर हैं. हनुमान जी का रहलन बानर.’”
विपक्षी दलों पर OP राजभर का हमला
अपनी टिप्पणी में ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया, खासकर सपा और कांग्रेस को. ओपी राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी 2012 से पहले डॉ. अंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ती थी कि वह मंच से घोषणा करती थी कि सत्ता में आने पर वह लखनऊ में अंबेडकर पार्क को ध्वस्त कर देंगी और वहां शौचालय बनवाएंगी.”
कांग्रेस और सपा पर बाबा साहब अंबेडकर के प्रति प्रेम दिखाने का आरोप
ओपी राजभर ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने आपातकाल के दौरान लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में डाला था. आज कांग्रेस और सपा बाबा साहब अंबेडकर के लिए इतना प्यार क्यों दिखा रहे हैं? क्या पहले अंबेडकर उनके लिए भगवान नहीं थे?” उन्होंने कहा, सपा ने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद की और अंबेडकर के नाम पर बनी विकास योजनाओं को खत्म कर दिया.