UPPCL: बिजली विभाग ने बढ़ाई OTS की अवधि, उपभोक्ताओं 16 जनवरी तक उठा सकेंगे इस योजना का लाभ

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

OTS Scheme: बिजली विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना (OTS) की अवधि अब 16 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है. बता दें कि बिजली बिल के बकाएदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 8 नवंबर 2023 से इस योजना की शुरूआत की गई थी, जो 31 दिसंबर 2023 को समाप्त भी हो गई थी. लेकिन सरकार ने अभी बचे उपभोक्‍ताओं को लाभ देने के लिए इसकी तिथि को बढाकर 16 जनवरी कर दिया है. इस योजना का अब तक 47 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ उठाते हुए 1731 करोड़ की छूट प्राप्त की है.

जानकारी के मुताबिक, इस योजना से ऊर्जा निगम को 5,150 करोड़ रुपये का बकाया विद्युत राजस्व प्राप्‍त करने में सफलता मिली है. वहीं, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए योजना की अवधि को बढ़ाया गया है. ओटीएस की बढ़ी हुई अवधि का लाभ न लेने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध योजना की समाप्ति के बाद कार्रवाई की जाएगी.

सरचार्ज पर मिलेगी 80 फीसदी छूट

बता दें कि योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा चरण 1 से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक रखा गया था, जो अब 16 जनवरी तक हो गया है. इस योजना के तहत एक किलोवाट भार तक के छोटे घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों को बकाए के सरचार्ज में 80 फीसदी की छूट दी जाएगी.

किसको मिलेगा कितना छूट

वहीं, विद्युत चोरी के प्रकरणों में 50 फीसदी की छूट, एक किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को 70 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. जबकि तीन किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 60 फीसदी, तीन किलोवाट से अधिक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 40 फीसदी तथा निजी संस्थानों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.

यह भी पढ़े:- Google Pay और Phone Pay से होगा Tata Pay का मुकाबला, आरबीआई ने दिया पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This