PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 11 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. प्रधानमंत्री का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा, जहां पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी निर्धारित समय से 24 मिनट पहले 10.06 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वह 10:30 बजे काशी पहुंचने वाले थे.
पीएम मोदी ने ली रेप की घटनाओं की जानकारी
वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने शहर में हाल ही में हुई पराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए.
वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए… pic.twitter.com/YImrfYcHB3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025