Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद लगे हुए हैं. सीएम योगी समय-समय पर खुद जाकर राम मंदिर के कार्यों का जायजा ले रहे हैं.
वहीं, अब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. इस दिन पीएम मोदी अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. साथ ही उसी दिन अयोध्या के रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक कर सकते हैं रोड शो
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे. इससे पहले वे 30 दिसंबर 2023 को भी अयोध्या आ रहे हैं. अयोध्या में पीएम मोदी श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट के साथ ही मोदी 350 करोड़ की लागत से बनकर तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण करेंगे. इसके बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी यहां एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक रोड शो भी करे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: ननिहाल के भात से अयोध्या में होगा भंडारा, छत्तीसगढ़ से “विष्णुदेव” भेजेंगे चावल
तैयारियां शुरू
बता दें कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासिनक स्तर पर अयोध्या में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कमिश्नर गौरव दयाल ने आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी राजकरन नैय्यर के साथ एयरपोर्ट व प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya: अति दुर्लभ संयोग में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जानिए भारत पर कैसा होगा असर?
रैली में शामिल होंगे 1 लाख लोग
इधर पीएम मोदी की आगमन को लेकर शुक्रवार की देर शाम भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि 256 शक्ति केंद्र से एक-एक बस में सवार होकर कार्यकर्ता और समर्थकों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इसी तरह महानगर के 60 केंद्रों से छोटे चार पहिया वाहनों से लोग पहुंचेंगे. जनपद से करीब एक लाख लोगों को रैली में लाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिलाध्यक्ष के मुताबिक, पीएम मोदी एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Ramlala Darshan: आम भक्त अयोध्या में कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन? जानिए तिथि और समय