दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे PM मोदी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Varanasi Visit: 20 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अपराह्न 3 बजे जाएंगे, इसके बाद अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे. साथ ही सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण का कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. शंकर नेत्रालय का भी लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी यहां जनसभा भी कर सकते हैं. पीएम मोदी के वाराणसी आगमन की आधिकारिक सूचना पुलिस और प्रशासन के पास आ गई है.

पीएम मोदी के आगमन से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को तैयारियां परखने आ रहे हैं. सीएम का हेलिकॉप्टर अपराह्न लगभग 4 बजे पुलिस लाइंस हेलिपैड पहुंचेगा. वहां से सीएम सर्किट हाउस जाएंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी भारत सेवाश्रम संघ जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद महिलाओं को सिलाई मशीन देंगे. तत्पश्चात वह सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे.

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This