PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल से सीधे उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे हैं, जहां पर उन्होंने एक लंबा रोड-शो किया. इसके बाद पीएम मोदी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और देशवासियों के कल्याण की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को त्रिशूल भेट किया, जिसे दिखाते हुए प्रधानमंत्री बेहद खुश दिखे. प्रधानमंत्री गर्भगृह में विशेष माला पहने भी दिखाई दिए.
पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है.जिसमें उन्होंने लिखा है कि “दिन की शुरुआत काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और हरे-भरे चाय बागानों में हुई. इसके बाद ईटानगर पहुंचा. जहां पर भव्य स्वागत हुआ. जोरहाट में लाचित बोरफुकन की प्रतिमा देखकर मंत्रमुग्ध हो गये और वहां की सार्वजनिक सभा में भी शामिल हुए. इसके बाद सिलीगुड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ. हर जगह, हमारी सरकार के काम की लोगों की सराहना जबरदस्त है.
From Kaziranga to Kashi via Arunachal Pradesh and West Bengal!
Prayed at the Kashi Vishwanath Temple and sought Mahadev’s blessings for the progress of India.
Began the day in the serene Kaziranga National Park and lush green tea gardens.
Went to the lovely city of Itanagar… pic.twitter.com/oJKV527QRY
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2024
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। pic.twitter.com/oNL6RmjVMx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड-शो
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से सीधे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने बाबतपुर से 28 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. ये रोड-शो काशी विश्वनाथ मंदिर पर खत्म हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी की झलक पाने के लिए सड़कों के किनारे खड़े हुए स्वागत करते दिखाई दिए.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/90SMa1Q1yt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहला दौरा
भाजपा ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए सड़क पर 38 प्वाइंट बनाए थे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बता दें कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार काशी से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में उनके नाम की घोषणा की गई थी.