प्राण प्रतिष्ठा: UP में 22 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेगी शराब की दुकानें

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा देश उत्साह के बीच राममय हो गया है. अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. स्कूल-कॉलेजों में बंद रहने के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा. इससे संबंधित आदेश आज जारी हो गया है.

बंद रहेगी प्रदेश भर की शराब की दुकानें
प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्रदेश भर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन सामान्य व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए हैं.

16 से 22 जनवरी तक हर मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन
मुख्य सचिव ने 16 से 22 जनवरी तक हर मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन करने, 22 जनवरी की शाम को हर घाट, मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन करने और अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव के बाद आतिशबाजी के निर्देश दिए हैं.

सभी दफ्तरों में की जाएगी सजावट और रोशनी की व्यवस्था
मुख्य सचिव ने मंदिरों में स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने, सभी शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए. 22 से 26 जनवरी तक सभी दफ्तरों में सजावट और रोशनी की व्यवस्था की जाएगी.

मुख्य सचिव ने प्रत्येक टेंट सिटी में 10 बेड का प्राथमिक अस्पताल बनाने, बाहर से आने वाले चिकित्सकों के लिए आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय एवं छात्रावास में ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव ने लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी से अयोध्या आने वाले मार्गों को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं. इन मार्गों पर रामचरित मानस की चौपाई के होर्डिंग्स भी लगाए जाएंगे.

अयोध्या में 18 जनवरी से बंद रहेंगे निर्माण कार्य
मुख्य सचिव ने अयोध्या में निजी भवनों में 18 जनवरी से निर्माण कार्य नहीं कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भवन निर्माण का मलबा मार्गों से हटाने और अयोध्या और आसपास के इलाकों में प्रत्येक स्थान पर साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

Latest News

भयानक बुरा सपना.., भारतीय-अमेरिकी CEO ने एयर इंडिया की धज्जियां उड़ाई; कंपनी को देना पड़ा रिफंड

Indian-America: भारतीय-अमेरिकी सीईओ अनिप पटेल ने हाल ही में एयर इंडिया फ्लाइट से यात्रा की. उन्होंने अपनी इस यात्रा...

More Articles Like This

Exit mobile version