Ram Lalla Aarti Pass: रामलला की आरती में होना चाहते हैं शामिल तो घर बैठे ऐेसे बुक करें पास

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Lalla Aarti Pass Booking: अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की तैयारियां जोरों पर है. हर किसी को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद अगले दिन यानी 23 जनवरी से सभी भक्‍त भी भगवान रामलला के दर्शन कर पाएंगे. ऐसे में देश-विदेश से लोगों के पहुंचने का सिलसिला चलेगा. इस बीच रामलला की आरती (Ram Lalla Aarti Pass) में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पास की व्‍यवस्‍था भी शुरू कर दी गई है.

दरअसल, भगवान रामलला की प्रतिदिन तीन बार, सुबह 6.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम साढ़े सात बजे संध्या आरती होती है. इस आरती में शामिल होने के लिए पास की व्‍यवस्‍था बनाई गई है. ऐसे में आप भी इन आरती में शामिल होने की इच्‍छा रखते होंगे. बहुत से लोग जो मंदिर दर्शन को जाएंगे वो भी रामलला की आरती में शामिल होना चाहेंगे. अगर आप भी राम लला की आरती में शामिल होना चाहते हैं, तो घर बैठे ही आप ऑनलाइन पास ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऑनलाइन पास लेने का तरीका…

ऐसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं आरती पास:-

स्टेप 1

  • राम मंदिर जाकर भगवान राम की आरती में शामिल सबसे पहले आपको पास लेना होगा.
  • इसके लिए आप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट org का रुख करें.

स्टेप 2

  • वेबसाइट पर जाते ही आपको ‘Click here to Reserve your Passes for experiencing Aarti of Ramlalla’ लिखा हुआ नजर आएगा. इस पर आप क्लिक कर दें.
  • हालांकि, आप आरती सेक्शन में जाकर भी इस प्रक्रिया को कर सकते हैं

स्टेप 3

  • इसके बाद आपको नीचे की आना होगा और यहां पर मांगी गई जानकारियां देनी होगी.
  • सबसे पहले वो डेट चुनें, जिस दिन की आरती में आप शामिल होना चाहते हैं
  • फिर आरती का प्रकार और श्रद्धालुओं की संख्या सहित अन्य मांगी गई डिटेल्‍स भरें. इसके बाद प्रोसिड पर क्लिक करें.

स्टेप 4

  • ऑनलाइन आरती पास बुक होने पर आपको आरती पास काउंटर में जाना होगा.
  • यहां से आप अपना फिजिकल आरती पास प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद रामलला की आरती में शामिल हो सकते हैं.
  • अपने साथ अपना कोई आईडी प्रूफ रखना न भूलें.

ये भी पढ़ें :- Ram Mandir Ayodhya: इस दुर्लभ संयोग में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा, राष्‍ट्र का होगा कल्‍याण

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version