Ram Mandir Inauguration: खास गुलाब जल से स्नान के बाद रामलला को लगाया जाएगा फेमस इत्र, जानिए कहां हुआ तैयार?

Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Inauguration: आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. हर किसी को उस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार है. हर तरफ खुशी का माहौल है. अयोध्या नगरी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त महज 84 सेकंड का है. ये मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक महज 84 सेकंड रहेगा. इस बीच ये खबर आ रही है कि स्नान के बाद कन्नौज के फेमस इत्र से रामलला महकेंगे.

आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास इत्र तैयार किया गया है. इस शुभ अवसर पर भगवान राम के लिए कन्नौज के इत्र कारोबारियों ने बेहद खास इत्र बनाया गया है. प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर इसी इत्र का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा इत्र कारोबारी इत्र और खास जल को एक रथ पर कन्नौज नगर में भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद इसे अयोध्या के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

बहुत खास तरीके से तैयार किया गया इत्र
इस मामले में परफ्यूम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खुशबूदार इत्र और जल को बहुत सी चीजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. गुलाब से ताजे फूल से जल बनाकर तैयार है. इसी जल से भगवान राम लला को स्नान कराया जाएगा. इस जल के अलावा इत्र कारोबारियों ने रामलला के लिए इत्र भी तैयार किया गया है. उससे भगवान राम सुगन्धित होंगे. पवन त्रिवेदी ने बताया कि ये इत्र अतर मिट्टी, अतर मोतिया, रूह गुलाब, चंदन के तेल और हिना से तैयार किया गया है.

सर्दी को ध्यान रखते हुए बनाया गया
आपको बता दें कि कन्नौज के इत्र व्यवसायियों ने ठंड और सर्दी के मद्देनजर रामलला के लिए अतर शमामा भी बनाया है. खात बात है कि ये अतर शमामा ठंड से बचाने में मदद करता है. परफ्यूम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने बताया कि जड़ी बूटी के मिश्रण से तैयार किए गए इस इत्र से सिर्फ रामलला ही नहीं, बल्कि पूरा राम मंदिर महकेगा.

More Articles Like This

Exit mobile version