Ram Mandir Inauguration; IIT Kanpur Launches Website On Ramayan: आज का दिन सनातन धर्म के लिए बेहद खास है. रामजन्मभूमि में नवनिर्मित राममंदिर में भगवान रामलला विराज चुके हैं. रामलला की भव्य मूर्ति देखकर हर कोई भक्ति के भावों से डूबा हुआ है. हर तरफ जय श्री राम के जयकारे लगाए जा रहे हैं. वहीं, राम मंदिर स्थापना (Ram Mandir Inauguration) की धूम के बीच आईआईटी कानपुर ने रामायण पर आधारित एक शानदार वेबसाइट लॉन्च की है. इस पर तमाम तरह के श्लोक, उनका ट्रांसलेशन आदि जानकारियां मिलेंगी. इस वेबसाइट की खास बात यह है कि आप भी चाहें तो एडिटर बनकर इस पर दी गई जानकारी को एडिट कर सकते हैं.
वेबसाइट पर क्या मिलेगा?
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज की पीढ़ी को रामायण के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ रही हैं. ऐसे में यह वेबसाइट हर किसी के काम आ सकती है. IIT कानपुर की वेबसाइट valmiki.iitk.ac.in पर रामायण के कई संस्कृत श्लोक, उनके अनुवाद सहित कई जानकारियां प्राप्त किया जा सकता है. जो लोग रामायण में दिलचस्पी रखते हों या उसके बारे में जानने को लेकर उत्सुक हों, वह इस वेबसाइट पर अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हैं.
आप भी बन सकते हैं एडिटर
बता दें कि IIT कानपुर ने भारतीय संस्कृति और ज्ञान को संरक्षित करने वाले वेद, पुराण और उपनिषदों (जैसे, रामायण और गीता) के एडवांसमेंट पर पहले भी काम किया है. इसने लोगों से इसका एडिटर बनने के लिए ऑफर किया है. इसके लिए आपको अपने क्रेडेंशियल्स संस्थान से साझा करना होगा. एक प्रक्रिया फॉलो करने के बाद आपको ये अधिकार मिलेगा. इस बारे में IIT कानपुर ने वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा है कि ‘अगर आप एडिटर बनना चाहते हैं तो अपने क्रेडेंशियल्स हमें भेजिए’.
वेबसाइट पर श्लोक कैसे देखें?
1- आईआईटी कानपुर की रामायण वेबसाइट देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट valimiki.iitk.ac.in पर जाना होगा.
2- होमपेज पर कई ऑप्शन दिखेंगे, जैसे कि श्लोक और उनके ट्रांसलेशन.
3- आपको जो कुछ भी चेक करना हैं, उस पर क्लिक करें. फिर आपको नए पेज पर डायरेक्ट कर मिलेगा.
4- यहां से अपनी भाषा सेलेक्ट कर अन्य डिटेल्स चेक करें.
5- अब स्क्रीन पर नया पेज ओपेने हो जाएगा, जहां आप कंटेंट चेक कर सकते हैं.
6- अगर आप बाद में पढ़ना चाहते हैं तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Ramcharitmanas: रामचरितमानस की इन चमत्कारी चौपाइयों में छिपा है हर समस्या का समाधान, आप भी जानिए