Ram Mandir: नेपाल से चली जल कलश यात्रा शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंची. अयोध्या में रामलला के जलाभिषेक के लिए नेपाल की नदियों का जल एकत्रित कर अयोध्या ले जाया जा रहा है. गोरखपुर पहुंचने पर जल रथ का विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं स्वागत किया.
विश्व हिंदू परिषद के दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर जल रथ को अयोध्या के लिए रवाना कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस रथ पर रखे कलशों में नेपाल के बागमती, नारायणी, गंगा सागर, दूधमति, काली, गंडकी, कोशी, कमला आदि नदियों का जल है.
22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय पूजन विधि में इसी जल का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या से भगवान राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठान का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राम भक्तों की आस्था और विश्वास देखते ही बन रहा है. भगवान राम के ससुराल जनकपुर यानी नेपाल के लोग अपने दामाद के महल में प्रवेश को लेकर उत्सुक है.