Ramlala Pran Pratishtha: 500 सालों से राम भक्त आज के दिन का इंतजार कर रहे थे. राम भक्तों के इस इंतजार पर आखिरकार आज विराम लग ही गया. जी हां, बता दें कि आज रामलला अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में विराजमान हो गए. पूरा देश आज भगवा रंग में रंगा है. तय समय के अनुसार आज मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के 140 करोड़ देशवासी बने. पीएम मोदी ने विधि-विधान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा की. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक अलग अंदाज देखने को लिा. वह खुशी से सराबोर और भगवान राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे.
श्री राम, जय राम, जय-जय राम! pic.twitter.com/j3tXMBm4cF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
बता दें, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में RSS प्रमुख मोहन भागवत से लेकर देश के तमाम दिग्गज पहुंचे हैं. इसी बीच सीएम योगी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अतिथियों तक से मिलते नजर आए. सीएम योगी ने प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद रामलला को पुष्प अर्पित किया. सीएम ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रामलला की भव्य मूर्ति के वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “श्री राम, जय राम, जय-जय राम!”