Ramlala: CM योगी ने कहा- 22 जनवरी को अयोध्‍या में उतरेंगे सौ चार्टर्ड विमान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ramlala Pran Pratishtha: गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा दिवस’ पर अयोध्या में 100 चार्टर्ड विमान उतरेंगे. सीएम ने कहा, “राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए लगभग 100 चार्टर्ड विमान 22 जनवरी को अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे. यह हमें अयोध्या हवाई अड्डे की क्षमता की जांच करने का रास्ता भी दिखाएगा.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश को चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को किया गया था.” 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. बाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मिकी की रामायण ज्ञान का मार्ग है, जो हमें श्री राम से जोड़ता है.

अहमदाबाद-अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान शुरू
मालूम हो कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान शुरू की. यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान के लिए बोर्डिंग पास मिला.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया.” उन्‍होंने कहा, ”हमने 30 दिसंबर को अयोध्या और दिल्ली के बीच पहली उड़ान शुरू की, जो इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित थी. आज हम अयोध्या को अहमदाबाद से जोड़ने जा रहे हैं.”

Latest News

सत्य सनातन के धवल प्रतिबिम्ब हैं योगी आदित्‍यनाथ, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- इन पर व्यक्तिगत आक्षेप ना करें सपाध्यक्ष

UP News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आज सपा...

More Articles Like This

Exit mobile version