सुबह 10 बजे से मंगल ध्वनि होगी, इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए 50 से ज्यादा वाद्य यंत्र एकसाथ बजाए जाएंगे और इससे निकली सुरलहरियां पूरे माहौल को भक्तिमय बनाएंगी.
सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर पहुंचेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पीएम मोदी हैं, वही रामलला की नई मूर्ति की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
सुबह 11 बजे से अतिथियों का आगमन शुरू होगा.
सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:35 गर्भगृह में पूजा होगी. इसी बीच 84 सेकंड के सबसे शुभ मुहूर्त में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी
दोपहर 12:35 से मुख्य अतिथियों के भाषण
दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक अतिथिगण रामलला के दर्शन कर सकेंगे और नवनर्मित मंदिर परिसर देख सकेंगे.
इसी बीच दोपहर 2:25 बजे पीएम मोदी कुबेर टीला पर बने शिव मंदिर में पूजा करेंगे.
इन्हें मिलेगी एंट्री
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पोस्ट किया था, ‘प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित महानुभावों के लिए जानकारी: भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के माध्यम से ही संभव है. केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा. प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा.